राशन कार्ड को बनवाना है बेहद आसान, मिलेंगे इतने सारे फायदे

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के चलते से सरकार की तरफ से सभी राशन कार्ड धारकों को हर महीने फ्री में अनाज दिया जा रहा है. बता दे कि देश में करीब 80 करोड़ लोग इसका फायदा उठा रहे हैं. वही राशन कार्ड के फायदे केवल यहीं तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे और भी काफी काम आसान हो जाते हैं.

Ration Depot

अब वर्तमान में सरकार की तरफ से वन नेशन, वन राशन कार्ड लागू कर दिया गया है, इस योजना के तहत आप किसी भी राज्य के राशन कार्ड का लाभ देश में कहीं भी उठा सकते हैं. राशन कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया भी काफी आसान है. राशन कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया को जाने से पहले यह जानना भी बेहद जरूरी है कि इसके क्या क्या फायदे होते हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि आप इसे पहचान और निवास दोनों के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. राशन कार्ड का प्रयोग कर आप मुफ्त अनाज के अलावा सब्सिडी, खाद्य पदार्थ और ईंधन की खरीदारी भी कर सकते हैं.

इस तरह करें राशन कार्ड के लिए आवेदन 

  • इसके आवेदन के लिए आपको सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ फूड सप्लाईज एंड कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले पोर्टल पर आपको लॉगइन करना होगा.
  • उसके बाद आपको सबसे पहले NFSA 2013 एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा.
  • उसके बाद आपको पहचान और निवास का प्रमाण देना होगा
  • आईडेंटिटी प्रूफ के लिए आप वोटर आईडी, पैन कार्ड या पासपोर्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आपको इनकम गारंटी, कास्ट सर्टिफिकेट,  पासपोर्ट साइज का फोटो, एक सेल्फ अटेस्टेड पोस्ट कार्ड सबमिट करना होगा.
  • इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लेने के बाद आप फीस का भुगतान करके कार्य पूरा कर सकते हैं.
  • इसके बाद सरकारी अधिकारी आपकी पात्रता चेक करेंगे और दी गई जानकारियों के दस्तावेजों को वेरीफाई करेंगे.
  • वेरिफिकेशन में उपलब्ध सारी जानकारियां अगर सही होती है तो कुछ दिन बाद एड्रेस पर राशन कार्ड भेज दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!