HTET: 22 जिलों में होगी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, शामिल न होने पर नहीं घोषित होगा परिणाम

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने स्पष्ट रूप से संवादाताओं संग बातचीत करते समय बताया है कि बिते दिनों जनवरी माह की दो व तीन तारीख़ को आयोजित हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2020 का अब थोड़े ही समय में परिणाम घोषित होने वाला है. ऐसे में परिणाम घोषणा से पहले परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होना जरूरी है.

HTET

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में शामिल होना हुआ अनिवार्य

अगर अब वर्तमान स्थिति की बात करें तो परीक्षार्थियों के लिए जनवरी के माह में 18 से 21 तारीख़ तक राज्य के सभी 22 जिलों में यह प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा बाकि बचे हुए राज्यों से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सभी परीक्षार्थी अपने नजदीकी जिलों में स्थापित किए गए केंद्र से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते है. ऐसे में सभी कैंडिडेट्स के द्वारा अपना मूल पहचान पत्र व मूल प्रवेश पत्र यानी परीक्षा में बैठने के लिए जारी किया गया प्रवेश पत्र साथ लेकर आना जरूरी है.

कब होगी विभाग द्वारा सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट अपलोड 

सभी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 17 जनवरी यानी कल विभाग द्वारा अपलोड कर दी जाएगी. ऐसे में वेरिफिकेशन के लिए केवल सूची में दिए गए अनुक्रमांक वाले परीक्षार्थियों द्वारा ही इस प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना आवश्यक है. इन सभी परीक्षार्थियों के द्वारा रजिस्टर करवाए गए मोबाइल नंबर पर भी एसएमएस की सहायता से संदेश भेजे जा रहे है. साथ ही साथ विभाग की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि जो भी कैंडिडेट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे उन सभी परिक्षार्थियों का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!