भिवानी में 25 से ज्यादा सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू, इस कारण से नगर परिषद के अटके काम

भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले में 25 से ज्यादा सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने वाली है. इसी वजह से विकास कार्यों में तेजी दिखाई गई है. सिंचाई विभाग की बड़ी परियोजनाओं पर भी कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं, जिनके काम में अब कोई बाधा नहीं आएगी.

Road Repair

अन्य कार्यों के लिए टेंडर जारी

इसके साथ ही, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का कोई बड़ा प्रोजेक्ट भी स्वीकृत नहीं हो सका. पंचायत विभाग के संपर्क मार्गों पर सामुदायिक केंद्रों के निर्माण के अलावा अन्य कार्यों के लिए भी टेंडर जारी कर दिए गए हैं. हालांकि, नगर परिषद के शहर से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट अब आचार संहिता के कारण अटके रहेंगे.

टेंडर प्रक्रिया कराकर कार्यादेश किए जारी

बता दें कि जिन संपर्क मार्गों एवं विकास परियोजनाओं का कार्यादेश एजेंसियों को आवंटित कर दिया गया है, उनके कार्यों में कोई बाधा नहीं है. जो प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुके हैं और उनका टेंडर नहीं हुआ है, वे अब आचार संहिता के बाद ही शुरू हो सकेंगे. साल भर सरकारी विभागों के अधिकारी विकास का प्रारूप तैयार कर मुख्यालय भेजने में जुटे रहे, लेकिन चुनावी माहौल के बीच विभिन्न विभागों की योजनाओं पर मुहर लग गई. इसके बाद, अधिकारियों ने भी तत्परता दिखाई और इन कार्यों के आचार संहिता में फंसने से पहले ही टेंडर प्रक्रिया कराकर कार्यादेश जारी कर दिए.

पंचायती राज विभाग के अंतर्गत आने वाले कार्य शुरू हो गए हैं. जिन परियोजनाओं का अभी तक टेंडर नहीं हुआ है, वो चुनाव के बाद ही शुरू होंगे- संभव जैन, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज तकनीकी विंग

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!