भिवानी में शपथ ग्रहण से पहले नए सरपंच की हुई मौत, दिल का दौरा पड़ने से गई जान

भिवानी | हरियाणा के भिवानी में शपथ ग्रहण से एक दिन पहले नवनिर्वाचित सरपंच की मौत का मामला सामने आया है. नवनिर्वाचित सरपंच लंबे समय से बीमार चल रहा था और दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई. आज सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह था. मिली जानकारी के अनुसार, गांव सिकंदरपुर के नवनिर्वाचित सरपंच सत्यनारायण जांगड़ा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. शुक्रवार सुबह 51 वर्षीय जांगड़ा को हांसी के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक सत्यनारायण ने सरपंच पद के चुनाव में नरेश कुमार को 151 वोटों से हराया था.

Dead Body

बता दें कि पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्य आज 22 जिलों में शपथ लेंगे. इस दौरान 22 जिलों के 6,201 सरपंचों, 59,233 पंचों व जिप व पंचायत समिति के सदस्यों के शपथ ग्रहण व व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग स्थानों पर पूरा प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहेगा.

वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पंचायत मंत्री चयनित सदस्यों से ऑनलाइन इंटरनेट सुविधा के माध्यम से लाइव होंगे. इनमें डीसी जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाएंगे जबकि आईएएस एवं एचसीएस अधिकारी कई स्थानों पर ब्लाक स्तर पर पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. साथ ही, गांव के स्कूलों में पंच-सरपंच का शपथ ग्रहण होगा, यहां ग्राम संरक्षक उन्हें शपथ दिलाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!