3 दिनों की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में फिर से लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में हुई इतनी बढ़ोतरी

नई दिल्ली | शेयर बाजार में काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है. पिछले 3 दिनों से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी. अब बेंचमार्क सूचकांकों ने एक बार फिर से वापसी की है. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही उछाल देखने को मिला है. बता दें कि बीएससी पर 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 210 अंक और NSE पर निफ़्टी में 56.35 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई. बता दें कि कल शेयर बाजार के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसक्स के अंदर दर्ज कंपनियों में कुछ कंपनियां टॉप गैनर्स और लूजर रही.

Share Market 2

ये कंपनी रही टॉप गैनर्स और लूजर्स

टॉप गैनर्स कंपनियों की बात की जाए तो इनमें सेंसेक्स फर्मों में टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और एनटीपीसी टॉप लिस्ट में शामिल है. वहीं, टॉप लूजर्स की बात की जाए तो इस लिस्ट में केवल दो नाम ही आते हैं, जिनमें नेस्ले और रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम भी शामिल है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में रही हलचल 

एशियाई बाजारों में जापान और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार करते दिखाई दे रहे थे, जबकि सियोल और शंघाई में गिरावट दर्ज की गई. कल अमेरिकी बाजार में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी. इसी बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रैंट क्रूड 1 % से गिरकर 82.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ.

आज कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बाद शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया 9 पैसे की तेजी के साथ 82.16 रूपये $ पर पहुंच गया है.  दूसरी तरफ कल अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रूपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 82.22 पर बंद हुआ था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले पर 82.21 रूपये पर खुली. फिर अपने पिछले बंद भाव से नो पैसे की वृद्धि दर्ज की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!