तगड़ी गिरावट के बाद TATA के इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, निवेशकों में लगी खरीदने की होड़

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आज की यह खबर सुनकर आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. शेयर बाजार में हर किसी को एक ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दे सके. इसके विपरीत कुछ निवेशकों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान टाटा की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड यानी TTML के शेयर में तगड़ा उछाल देखने को मिला है.

Share Market 2

शेयर की कीमतों में आया उछाल

ट्रेंडिंग के दौरान शेयर में 6% की बढ़त दर्ज की गई है. शेयर का भाव 66.31 रूपये तक पहुंच गया है. कारोबार के अंत में शेयर की कीमतों में 3.67% की तेजी देखने को मिली. शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर मार्च 2023 में 49.80 रूपये था. वहीं, 2 सितंबर 2022 को शेयर की कीमतें 149 रूपये के स्तर पर बनी हुई थी. बता दें कि जनवरी 2022 में यह शेयर 291 रूपये के रिकॉर्ड स्तर पर भी गया था. अभी के हिसाब से इस शेयर की कीमतों में तकरीबन 75% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

पिछले 1 साल से दर्ज की जा रही थी गिरावट

लंबी अवधि में टीटीएमएल के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 3 साल की अवधि के दौरान यह रिटर्न 2200% का था. वहीं, 2 साल की अवधि में निवेशकों को 290% तक का रिटर्न मिला है. 1 साल के दौरान इन शेयर की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 6 महीने और साल भर में निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न मिला है. TTML को मार्च तिमाही में 277 करोड रुपए का नेट लॉस हुआ है. दिसंबर तिमाही के मुकाबले नेट लॉस में मामूली कमी आई है. मार्च तिमाही में रेवेन्यू 280.13 करोड़ रूपये रहा. दिसंबर तिमाही के मुकाबले में रेवेन्यू में भी कमी दर्ज की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!