हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने UG दाखिले के लिए जारी किया शेड्यूल, जरुरी डॉक्यूमेंट; ऐसे करें आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग ने UG कक्षाओं में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. 5 जून से 19 जून तक विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. उसके बाद, जुलाई माह में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. बता दें कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. 12वीं पास कर चुके छात्र- छात्राएं कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी कक्षाओं में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है.

College Students

फार्म भरते समय जरूरी दस्तावेजों की सूची

  • आधार कार्ड
  • 10वीं का प्रमाण पत्र
  • 10+2 प्रमाण पत्र
  • डोमिसाइल (Residence) प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (ST/SC/OBC कैटेगरी स्टूडेंट्स)
  • गैप ईयर सर्टिफिकेट (जिनका गैप ईयर है)
  • Latest पासपोर्ट साइज फोटो व Signature
  • इनकम सर्टिफिकेट, 6 महीने से ज्यादा पुराना न हो
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • EWS सर्टिफिकेट
  • NSS/ NCC/ Sports सर्टिफिकेट
  • Family ID
यह भी पढ़े -  हरियाणा में सुस्त पड़ा मानसून, अब इस दिन पर बंधी आस; पढ़ें मौसम की ताजा भविष्यवाणी

फॉर्म भरते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • जहां तक सम्भव हो मोबाइल नम्बर वो दें जिसपर व्हाट्सएप चलता हो ताकि भविष्य में ऑनलाइन एजुकेशन में भी सुलभता हो सके.
  • E- education में  ईमेल आईडी अति आवश्यक है. इसलिए छात्र अपनी खुद की ईमेल आईडी बनाएं व ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड याद रखें/नोट कर लें.
  • फॉर्म भरते समय Latest passport size फ़ोटो लगाएं.
  • महाविद्यालय का चाहे किसी भी प्रकार का फार्म हो एक फोन नम्बर और एक मेल आईडी पर एक ही छात्र अपना रेजिस्ट्रेशन करवाएं, क्योंकि यदि दो छात्र एक ही फोन नम्बर और एक ही मेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो उनका फोन न और मेल आईडी एक होने की वजह उनके फार्म में टेक्निकल error आ सकता है जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए दो विद्यार्थी फोन नंबर व मेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन न करवाएं.
  • फार्म भरने के बाद अपना रेजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड याद रखें/ नोट कर लें क्योंकि भविष्य में समय समय पर इसकी जरूरत रहती है.
यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 21 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

मेरिट लिस्ट के बाद ओपन काउंसलिंग की जाएगी

अगर दोनों मेरिट लिस्ट के बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो उन्हें भरने के लिए 21 जुलाई को ओपन काउंसिलिंग की जाएगी. इसके लिए विभाग एक दिन के लिए पोर्टल खोलेग. पहले पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उसके बाद, उसकी हार्ड कॉपी कॉलेज में प्रवेश समिति को जमा करनी होगी. प्रवेश समिति उसी दिन मेरिट सूची जारी करेगी. ओपन काउंसिलिंग में पहली व दूसरी मेरिट सूची में शामिल छात्र यदि किसी कारणवश प्रवेश नहीं ले पाए तो वे भी भाग ले सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!