केंद्र सरकार एक ग्राम गोल्ड पर दे रही 2.5 फीसदी ब्याज, आप भी ऐसे उठाए लाभ

नई दिल्ली | यदि आप भी सावरेन गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि जल्द ही केंद्र सरकार की तरफ से सावरेन गोल्ड बॉन्ड की एक किस्त जारी की जाएगी. खबरें सामने आ रही है कि फरवरी महीने में एक अन्य किस्त भी जारी की जा सकती है. इसी संबंध में वित्त मंत्रालय की तरफ से एक बड़ा बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि साल 2023- 24 सीरीज 3 इसी महीने 18 से 22 दिसंबर को खुलेगी.

gold

सावरेन गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर

वहीं, सीरीज 4 के लिए समय 12 से 16 फरवरी निर्धारित किया गया है. सावरेन गोल्ड की कीमतें केंद्रीय रिजर्व बैंक की तरफ से निर्धारित की जाएगी. यदि आप भी इस बांड में निवेश करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो लोग इस बांड की पेमेंट डिजटल रूप में करेंगे, उनके लिए स्वर्ण बांड का इश्यू प्राइस 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा.

इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

आप भी सोच रही होंगे कि सावरेन गोल्ड क्या है, तो हम आपको बता दे कि परंपरागत सोने की मांग कम करने और घरेलू बचत के एक हिस्से के तौर पर गोल्ड बॉन्ड की बिक्री सबसे पहले साल 2015 में नवंबर के महीने में शुरू हुई थी. गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी की अवधि पूरे 8 साल की होती है, यदि आप चाहे तो 5 साल के बाद भी इसे निकाल सकते है. निवेशको को 2.5% की दर से ब्याज ऑफर किया जाता है. ब्याज का भुगतान हर 6 महीने मे किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!