Share Market News: 5 सालों में इस कंपनी के निवेशक हुए मालामाल, मिला 1100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

बिजनेस डेस्क, Share Market News | शेयर बाजार में निवेश को भले ही जोखिम भरा माना जाता है परंतु कुछ ऐसे स्टॉक्स भी है जो लगातार अपने निवेशको को शानदार रिटर्न दे रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के शेयरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस कंपनी ने लांग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम ट्यूब इन्वेस्टमेंट आफ इंडिया लिमिटेड है. इस कंपनी के शेयरों ने 5 सालों के अंदर 1 लाख रुपये को 10 लाख रुपए में बदल दिया है.

Share Market Up

ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ़ इंडिया लिमिटेड कंपनी ने निवेशकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न

ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ़ इंडिया लिमिटेड कंपनी के शेयरों की बात की जाए तो पिछले 5 सालों के दौरान इस कंपनी के शेयर की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. पहले जहां इस कंपनी के शेयर की कीमतें 299 रुपए के आसपास थी, अब कीमत 3,209 रुपए को पार कर चुकी है. 5 साल पहले यदि किसी निवेशक ने इस कंपनी में निवेश किया होता, तो आज उसे तकरीबन 970 फ़ीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न मिला होता. कल शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 2% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई. जिसके बाद, कीमत 3,209 रुपये के आसपास बंद हुई.

लगातार हो रही शेयर की कीमतों में वृद्धि

पिछले 6 साल की बात की जाए, तो इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 1,100 परसेंट से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. 6204 करोड़ मार्केट केपीटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर की कीमतों मे लगातार इजाफा देखने को मिल रहा से है. वहीं, इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल प्राइस 3,736 रुपये और लो प्राइस 2,375 रहा. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले. उसके बाद ही निवेश करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!