PI इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को किया मालामाल, 20 सालों में निवेशकों को दिया 5 लाख 75 हजार से ज्यादा का रिटर्न

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको हमेशा एक ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जो बम्पर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. हम कीटनाशक और खेती में इस्तेमाल होने वाली रसायन बनाने वाली कंपनी PI इंडस्टरीज की बात कर रहे हैं. पिछले कुछ साल इस कंपनी के निवेशकों के लिए काफी अच्छे रहे हैं. इस दौरान शेयर की कीमतों में बंपर उछाल देखने को मिला है. कीमते 59 पैसे से बढ़कर 3,400 रुपये को पार कर गई है.

Share Market 3

PI इंडस्ट्री ने किया निवेशकों को मालामाल

PI इंडस्ट्री के शेयरों में इस अवधि में 575000 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखा गया है. इसी दौरान कंपनी की तरफ से अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर का तोहफा भी दिया जा चुका है. 4 सितंबर 2003 को कंपनी के शेयर 59 पैसे पर बने हुए थे, अब साल 2023 में कंपनी के शेयर की कीमत 3400 रुपये को भी पार कर गई है.

PI इंडस्ट्रीज के शेयरों ने इस अवधि में निवेशको को बंपर रिटर्न दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने इस दौरान इस कंपनी में 1 लाख रुपये का भी निवेश किया होता, तो अब उसके 1 लाख रुपये बढ़कर 57 करोड रुपए से ज्यादा हो गए होते.

निवेशकों को दो बार मिल चुके हैं बोनस शेयर

पिछले 15 सालों  में कंपनी ने निवेशको को 41000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2008 को 8 रुपये से ज्यादा पर व्यापार कर रहे थे, अब 2 साल 2023 में शेयर की कीमतें बढ़कर 3,400 को पार कर चुकी है. कंपनी की तरफ से दो बार निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया जा चुका है. पहली बार कंपनी ने साल 2009 में और फिर 2010 में निवेशकों को बोनस शेयर दिए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!