ब्रेकिंग: आज रात को जारी होगा हरियाणा ग्रुप डी रिजल्ट, सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा के विभिन्न बोर्ड, निगमों और विभागों में ग्रुप डी के लगभग 14000 पदों पर भर्तियां की जानी है. पिछले लंबे समय से यह भर्ती हुई है. ग्रुप सी और डी के पदों पर नियुक्तियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से सामान्य पात्रता परीक्षा ली गई है. ग्रुप डी की भर्ती इसी CET स्कोर के आधार पर होगी. बता दे आज शुक्रवार को सीएम खट्टर ने ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है.

CM Manohar Lal Khattar

 ग्रुप डी कों लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

इसी CET स्कोर और आर्थिक सामाजिक मानदंड के अंक मिलाकर तैयार की गई मेरिट के अनुसार उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. बता दे कि यह परीक्षा पिछले साल 21 और 22 अक्टूबर को  आयोजित की गई थी. लगभग 8.55 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे. आयोग की तरफ से परीक्षा की आंसर की भी जारी की जा चुकी है. फिलहाल सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है. इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ग्रुप डी रिजल्ट के बारे में एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री के बयान के अनुसार ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट आज रात यानि शनिवार को जारी हो सकता है. यानी कि सभी उम्मीदवार आज रात तक अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी भर्ती आने वाले दो महीनो में पूरी हो जाएगी. ऐसे में सभी उम्मीदवारों के मन में आशा की एक किरण जगी है.

आने वाले 15 दिनों में होगी ग्रुप डी के 13000 पदों पर भर्ती

आगे जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए हैं. इस परीक्षा के लिए लगभग 13 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे जिनमें से 8.55 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री का दावा है कि आने वाले 15 दिनों में ग्रुप डी के 13 हज़ार पदों पर बिना इंटरव्यू के युवाओं को रोजगार दे दिया जाएगा. सीएम की तरफ से यह भी कहा गया है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ग्रुप C और D की 60 हजार नौकरियां दे दी जाएगी. ऐसे में लंबे समय से ग्रुप डी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार अब समाप्त हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!