खुशखबरी: हरियाणा सरकार लेगी 23000 पदों पर नवम्बर से जनवरी तक लिखित परीक्षा

पंचकुला | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने एक फैसला किया है कि अब जल्द ही लंबित भर्तियां पूरी की जाएंगी. चूंकि कोरोना के चलते लम्बे समय से निकले हुए पदों की भर्ती प्रक्रिया भी अटकी पड़ी हुई थी. साथ ही, सरकारी विभागों में खाली अन्य पदों को भी भरा जाना है जिसके लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश के काफी बेरोजगारों को इन भर्तियों के पूरी होने का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि वे इनसे अपने सुनहरे भविष्य की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

पिछले 4 सालों से लंबित पड़ी ग्राम सचिव, कैनाल पटवारी इत्यादि की भर्ती के लिए युवा काफी दिनों से एग्जाम कंडक्ट करवाने की मांग कर रहे थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी एमपीएचडब्ल्यू मेल, फीमेल,स्टाफ नर्स इत्यादि की भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है. जबकि शिक्षा विभाग में बहुत से पद रिक्त हैं जिनको भरने का फैसला सरकार ने लिया है इसलिए जेबीटी, टीजीटी, पीजीटी की भर्ती के लिए सम्बंधित विभाग से पदों का विवरण मांगा गया है व ऐसा ही विवरण हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट से भी मांगा गया है.

अगले 3 महीनों में होगी इन पदों पर लिखित परीक्षा

खट्टर सरकार के बयानों के मुताबिक, प्रशासन ने इन सब को मिलाकर करीब 23000 पदों को भरने हेतु नवम्बर माह से जनवरी तक लिखित परीक्षा लेने का फ़ैसला किया है जिससे ये भर्ती प्रक्रिया यथासंभव जल्द से जल्द पूरी की जा सके. इसलिए युवाओं को अपने सपनों को साकार करने के लिए अभी से कड़ी मेहनत करनी चाहिए जिससे वे सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!