HPSC ने विभिन्न पदों के लिए होने वाली ज्ञान परीक्षा के लिए जारी किया शेड्यूल, 10 जनवरी को होगा एग्जाम

चंडीगढ़ | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विभिन्न पदों के लिए ज्ञान परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 29 दिसंबर 2023 की घोषणा के क्रम में 13 दिसंबर 2023 के परिणाम के माध्यम से विषय ज्ञान परीक्षा के योग्य उम्मीदवारों की परीक्षा 10 जनवरी 2024 को आयोजित होगी. परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा. बता दे इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2024 से जारी किए जाएंगे.

HPSC

इन पदों के लिए होने जा रही ज्ञान परीक्षा

इनमें जेल विभाग, हरियाणा में उप अधीक्षक जेल (पुरुष), विज्ञापन संख्या 10/2023, निर्वाचन विभाग, हरियाणा में निर्वाचन तहसीलदार, विज्ञापन संख्या 04/2022, जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला), महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा, बागवानी विभाग में बागवानी विकास अधिकारी ग्रुप-बी, विज्ञापन संख्या 12/2023 और बागवानी विभाग में जिला बागवानी अधिकारी एवं समकक्ष (ग्रुप-बी), विज्ञापन संख्या 21/2023 शामिल हैं.

3 जनवरी से डाउनलोड कर पाएंगे अपना एडमिट कार्ड

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in से 3 जनवरी 2024 से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित कुछ विशेष जानकारी भी होना अनिवार्य है.

हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, उम्मीदवारों कों अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके A4 आकार के कागज पर उसका ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट लाना होगा ताकि उनकी फोटो एवं अन्य विवरण आसानी से सत्यापित हो सके. इसके अलावा, अस्पष्ट फोटो/ हस्ताक्षर वाले छोटे आकार के प्रवेश पत्र वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!