NID Haryana Recruitment 2021: हरियाणा में नॉन- टीचिंग पदों पर निकली बड़ी भर्ती, ऐसे करे आवेदन

NID Haryana Recruitment 2021 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन हरियाणा ने नॉन टीचिंग पद ( सीनियर सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सीनियर असिस्टेंट लाइब्रेरियन, डिजाइन इंस्ट्रक्टर, टेक्निकल इंस्ट्रक्टर, सीनियर असिस्टेंट, सीनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट, सुपरवाइजर, टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट के कुल 27 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं.

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह अपना आवेदन NID की ऑफिशियल वेबसाइट  www.nidh.ac.in पर जाकर अपना आवेदन भेज सकते हैं. NID Haryana Non Teaching Recruitment से जुड़ी बाकी सभी जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, फीस, आवेदन भेजनें का तरीका सब को विस्तृत से जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े.

computer job

 शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ITI एलक्ट्रिकल ट्रेड से SSC पास होने चाहिए, उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान होना चाहिए, उम्मीदवार स्नातक होने चाहिए, उम्मीदवार के पास M. Phil/ ph. D या फिर उसके समतुल्य किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड विश्वविद्यालय संस्थान से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष हो सकती है.

एससी, एसटी,ओबीसी, पीडब्ल्यूडी,और PH उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार कुछ छूट भी मिलेगी.

आवेदन करने की तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि- इन पदों पर 29 अप्रैल 2021 से आवेदन भेजना शुरू हो चुके हैं.

अंतिम तिथि – इन पदों पर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2021 है.

Download Notification

शुल्क संबंधी सूचना

सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए ₹500 का शुल्क देना होगा.( आवेदन की फीस वापस नहीं दी जाएगी )
Sc-ST पीडब्ल्यूडी तथा महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं है.

पदों का विवरण

Post Name Vacancy Qualification
Senior Superintendent 2 Commerce Graduate
Assistant Administrative Officer 4 Graduate
Senior Assistant Librarian 1 Graduate in Lib. Science
Superintendent 3 Graduate
Design Instructor 2 Degree/ Diploma in related field
Technical Instructor 2 Degree/ Diploma in related field
Senior Assistant 1 Commerce Graduate
Senior Library Assistant 1 Graduate in Lib. Science
Sr. Assistant (Admn/ Studio) 3 Graduate
Supervisor (Electrical) 1 ITI in related field
Technical Assistant 2 ITI in related field
Assistant (Account/ Admin/ Lib) 5 Graduate

वेतनमान

  • इन पदों ( non teaching) पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 35400-112400 /रुपए से 44900-142400/ रुपए तक का वेतनमान दिया जाएगा.
  • उमीदवार पद के अनुसार वेतन जानने के लिए नीचे दी गई ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

आवेदन का तरीका

  • इन पदों पर आवेदन करने का तरीका ऑफलाइन निर्धारित किया गया है तथा नियुक्ति के लिए स्थल हरियाणा निर्धारित किया गया है.
  • इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्था की ऑफिशियल वेबसाइट से 19 जुलाई 2021 तक आवेदन भेज सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. और स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए सिर्फ शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ही बुलाया जाएगा.
  • चयन के लिए ट्रेड टेस्ट/ स्किल टेस्ट / लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार भी लिया जाएगा.
  • चयन प्रक्रिया के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़े.

आवेदन प्रक्रिया/ नया रजिस्ट्रेशन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन हरियाणा कुरुक्षेत्र में Non Teaching (Senior Superintendent, assistant administrative officer, senior assistant librarian, design inspector, technical instructor, senior assistant, senior library assistant, supervisor, technical assistant के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

 नया एप्लीकेशन फार्म प्राप्त करने के लिए यहां क्लीक करे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!