SSC CHSL 2020: सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन करने की आज है अंतिम तिथि, जल्द करे आवेदन

नई दिल्ली । कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सी एच एस एल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग ने ऑफिशियल पोर्टल पर संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एसएससी ,सीएचएसएल 2020 नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद से ही आवेदन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है.

जो भी अस्पिरंत कर्मचारी चयन द्वारा 12 वीं के स्तर पर आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन सभी का इंतजार अब सफल हो रहा है, क्योंकि अब वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जा कर करके अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर तक चलती रहेगी.

Girl Students

जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर, एस एस सी के होम पेज पर दिए गए लिंक की सहायता से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार को अपने यूजर आई डी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन कर के, अपना एप्लीकेशन सबमिट करना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करते समय इस बात का भी अवश्य ध्यान रखना होगा की आपके द्वारा लगाई गई फोटो 3 महीने से ज्यादा पुरानी ना हो और उस पर तिथि जरूर लिखी गई हो.
  • उसके बादफिर अंत में उम्मीदवारों को इस बात का अवश्य ध्यान देना चाहिए कि आवेदन के समय उन्हें 100 रुपए का शुल्क भी भरना है ,जिसका भुगतान वह ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं.

जाने किसके द्वारा किया जा सकता है आवेदन

  • आयोग द्वारा साल 2019 के लिए जारी एस एस सी सीएचएसएल नोटिफिकेशन के मुताबिक़, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना आवशयक है.
  • आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कुछ विभागों मे पदों प्र भर्ती के लिए 12वीं में गणित का होना अनिवार्य है. जिन उम्मीदवारों ने शैक्षणिक योग्यता प्राप्त नहीं की है, किन्तु निर्धारित सीमा पर प्राप्त कर लेंगे ,इसी शर्त पर वे भी आवेदन कर सकते हैं.
  • परीक्षा के समय उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

जाने कब तक हो सकती है सीएचएसएल की परीक्षा

कोरोना काल यानि महामारी के बीच यह नोटिफिकेशन एसएससी के द्वारा जारी किया गया है. अगर परिस्थितियां अनुकूल रही तो टियर 1 यानि  पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल से शुरू होगा और 27 अप्रैल 2021 तक विधिवत रूप से चलता रहेगा. साथ ही सीएचएसएल टियर वन एग्जाम 2021 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से कुछ समय पहले विभाग द्वारा जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा के लिए जाते समय, दो फोटो के साथ एक फोटो पहचान पत्र भी लेकर जाना अनिवार्य होगा.

विभाग द्वारा जारी किए गए पद

  • अवर श्रेणी लिपिक / कनिष्ठ सचिवालय सहायक
  • डाक सहायक / छंटनी सहायक
  • डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (डी ई ओ)
  • डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘ए’

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!