CBSE: प्री बोर्ड परीक्षा पास करने वालों को ही मिलेगा एडमिट कार्ड ? जानिए सच्चाई

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से इस बाद सभी स्कूलों में दो बार प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया है. यह प्री बोर्ड की परीक्षाएं एक बार जनवरी माह में आयोजित किए जा सकते हैं और वहीं दूसरी दफा इन्हें मार्च में भी आयोजित करवाने की बात पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है. इसमें जो छात्र जनवरी माह में होने वाली सीबीएसई प्री बोर्ड टेस्ट में किसी भी स्थिति के चलते शामिल होनेमें असमर्थ रहे होंगे, वे सभी छात्र मार्च माह में आयोजित होने वाले प्री बोर्ड टेस्ट में शामिल हो सकते है.

वहीं दूसरी ओर अगर बात करें कई न्यूज़ आर्टिकल की तो वह बहुत बार यह दावा कर चुके है कि सीबीएसई बोर्ड (CBSE) के अनुसार प्री बोर्ड एग्जाम में भी सभी स्टूडेंट्स को पास होना जरूरी होगा. हाल ही में जारी किए गए आर्टिकल में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है प्री बोर्ड एग्जाम में पास होने के पश्चात ही स्टूडेंट्स को बोर्ड की वार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड दिया जाएगा, किन्तु यहां हम आपको विशेष रुप से बता दें कि यह खबरें पूरी तरह फर्जी हैं. इस दावे को लेकर प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी PIB की फैक्ट चेक विंग ने इसकी जांच की है.

CBSE

PIB की फैक्ट चेक विंग ने न्यूज़ आर्टिकल को बताया पूर्ण रूप से फ़र्ज़ी

PIB की फैक्ट चेक विंग ने न्यूज़ आर्टिकल में किए गए इस दावे को पूर्ण रूप से अस्वीकार करते हुए, इसे गलत बताया है. ऐसे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर (@PIBFactCheck) स्पष्ट शब्दों में एक ट्विट जारी कर लिखा है कि, “एक खबर में दावा किया जा रहा है कि केवल प्री बोर्ड की परीक्षाओं में पास होने वाले विद्यार्थियों को ही बोर्ड परीक्षा (CBSE Board)  के लिए एडमिट कार्ड दिया जाएगा. जो भी विद्यार्थी परीक्षा को पास करने में असमर्थ होते है उन्हें किसी भी हालत में एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा. यह दावा पूर्ण रूप से फ़र्ज़ी है. सीबीएसई की ओर से इस मामले मे इस प्रकार की कोई भी घोषणा नहीं की गई है. ”

विभाग ने कहा- अधिकारिक वेबसाइट पर ही करे विश्वास

इंफो ग्राफिक्स शेयर करते हुए PIB की फैक्ट चेक विंग ने साफ़ तौर पर लिखा है कि प्री बोर्ड में फेल होने की वजह से बच्चो को बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल न होने के लिए एडमिट कार्ड न देने जैसा कोई भी दावा विभाग की और से नहीं किया गया है. अन्त में कहा गया कि विद्यार्थियो को परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है, सभी बच्चे पढाई में अपना पूरा ध्यान दे. अगर विभाग की ओर से कोई भी ताज़ा खबर आप सभी के साथ सांझा की जायेगी तो उसके लिए स्पष्ट रूप से अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया जाएगा. किसी भी ख़ास ख़बर के लिए केवल अधिकारिक वेबसाइट पर ही विश्वास करें. अभी के लिए यह खबर पूर्ण रूप से फ़र्ज़ी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!