हरियाणा के इन शहरो में बने 125 आधुनिक बस स्टैंड और क्यू शेल्टर, लोगों को मिलेगी ये तमाम सुविधाएं

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी सौगात दी है. बता दे राज्य में 125 आधुनिक बस स्टैंड और बड़ी संख्या में बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया गया है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा खेड़ी चोपटा (हिसार), झोझू कलां (चरखी दादरी), कादमा (भिवानी) में नए बस स्टैंड और पलवल, कोसली (रेवाड़ी), कुरूक्षेत्र, बहादुरगढ़, महेंद्रगढ़ में नई वर्कशॉप बनाई जा रही हैं.

pariwahan mantri

मंत्री मूलचंद शर्मा ने कही ये बात

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभाग ने एनआईटी फरीदाबाद बस टर्मिनल को पीपीपी मोड पर विकसित किया है. बस टर्मिनल के निर्माण और सह-वाणिज्य सुविधाओं के विकास के लिए बोलियां आमंत्रित करने के बाद निजी भागीदार का चयन किया गया था. उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड के तहत गुरुग्राम, करनाल, पिपली, सोनीपत और बल्लभगढ़ में नए बस अड्डों का निर्माण भी प्रस्तावित है.

उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बस अड्डों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. वही, केंद्र सरकार की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के तहत नवनिर्मित बस स्टैंड पानीपत में आरओ वाटर वेंडिंग एटीएम लगाए जा रहे हैं और ऐसा ही एक वाटर एटीएम पीपीपी मोड के तहत ओल्ड बस स्टैंड पानीपत में भी लगाया जा रहा है.

लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं

यात्रियों की सुविधा के लिए छोटे बस स्टॉपिंग प्वाइंट पर बस क्यू शेल्टर भी उपलब्ध कराए गए हैं. बस स्टैंड पर यात्रियों को कई आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं जैसे पूछताछ काउंटर, एडवांस बुकिंग सिस्टम काउंटर, यात्रियों को आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए टाइम टेबल भी विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है. इसके अलावा, पर्याप्त सीटों वाले प्रतीक्षालय, स्वच्छ पेयजल, पार्किंग सुविधाएं, रात्रि विश्राम के लिए यात्री आवास और क्लॉक रूम उपलब्ध कराए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!