चंडीगढ़ मॉनेटरी स्कूलों में दाखिले की शुरू हुई कवायद, नाम मात्र फीस पर होंगे ऐडमिशन; देखें पूरी जानकारी

चंडीगढ़ | सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के अल्पसंख्यक स्कूलों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 1 दिसंबर से एडमिशन शुरू हो जाएंगे. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व वंचित वर्ग की 275 सीटों पर स्कूलों द्वारा अपने स्तर पर दाखिला प्रक्रिया पूरी की जाएगी और इस प्रक्रिया की जानकारी शिक्षा विभाग को दी जाएगी.

SCHOOL

स्कूलों को दिए गए निर्देश

इस विषय में शहर के 20 अल्पसंख्यक स्कूलों को शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि वह इन आरक्षित सीटों पर दाखिले करवा कर उनका रिकॉर्ड शिक्षा विभाग को सौंप दें. बता दें कि 1996 की स्कीम के तहत यह दाखिला प्रक्रिया की जाती है, जिसमें ईडब्ल्यूएस वर्ग व वंचित वर्ग के छात्रों को ना के बराबर फीस पर एडमिशन दिया जाता है. इन विद्यार्थियों से सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस के बराबर ही शुल्क लिया जाता है.

यह भी पढ़े -  नेता विपक्ष का नाम चुनने में अभी भी असमंजस की स्थिति में हरियाणा कांग्रेस, दौड़ में शामिल यह नाम

स्कूलों को रखना होगा पूरा रिकॉर्ड

शहर के श्री गुरु हरकृष्ण मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेक्टर- 38), सेंट जेवियर स्कूल (सेक्टर- 44), रयान इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर- 49) जैसे विद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया जारी है. शहर के इन अल्पसंख्यक स्कूलों के मुखिया को शिक्षा विभाग द्वारा अप्रैल के अंत तक लिखित सूचना देने के निर्देश दिए हैं. उन्हें बताना होगा कि कितने ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों को एडमिशन दिया गया है. इन स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने रिकार्ड को तैयार करके रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें विभाग के समक्ष पेश किया जा सके.

यह भी पढ़े -  SMPB Haryana Jobs: राज्य औषधीय पादप बोर्ड हरियाणा में आई कई पदों पर भर्ती, जानें किस प्रकार होगा चयन

275 सीटों के लिए शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया

इस विषय में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के निदेशक हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ ने बताया कि पिछले साल हुई दाखिला प्रक्रिया में भी इन विद्यालयों द्वारा शिक्षा विभाग को दाखिला प्रक्रिया में पूरा सहयोग दिया गया था. अबकी बार भी विद्यालयों द्वारा 275 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहर के 20 अल्पसंख्यक स्कूलों में कुल 1,825 सीटों पर 275 सीटें ईडब्ल्यूएस और डीजी वर्ग के लिए रिजर्व है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit