अनिल विज ने डेंगू समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर दिए बयान, जानिए क्या प्रमुख बात कही

चंडीगढ़ | हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की है. जेपी नड्डा के साथ अनिल विज ने प्रदेश के राजनीतिक हालात एवं प्रमुख विषयों पर बातचीत करी है. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेंगू समेत सभी महत्वपूर्ण विषयों पर बयान दिए है.

anil vij 2

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अनिल विज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी महत्वपूर्ण विषयों पर अपने बयान दिए हैं. अनिल विज ने कहा कि डेंगू के मामलों पर सरकार गंभीरता से काम कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में किट की कोई कमी नहीं है. प्लेटलेट्स भी मुफ्त में मुहैया करवाई जा रही है.  प्रदेश के निवासियों को मुफ्त इलाज मिल रहा है.  डेंगू की बीमारी के मामले की तह तक जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसर जुटे हुए हैं.

जानिए अनिल विज ने क्या प्रमुख बातें कही

किसान आंदोलन के संदर्भ में अनिल विज ने कहा है कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है, किंतु किसान नेता हल निकालना नहीं चाहते हैं. किसानों को अपने नेताओं से पूछना चाहिए कि वह जिस मुद्दे के लिए आंदोलन कर रहे हैं, उसमें कितनी प्रगति हुई है.

अनिल विज ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहां की लाल किला हिंसा के आरोपियों को आर्थिक सहायता देना शर्मनाक कदम है.  विज ने कहा कि कानून तोड़ने वालों को इनाम नहीं देना चाहिए. प्रदूषण के विषय पर विज ने कहा कि केजरीवाल खुद काम नहीं करना चाहते हैं. गंदे पानी का आरोप हरियाणा पर लगा देते हैं, यदि प्रदूषण बढ़ता है तो किसानों पर आरोप लगा देते हैं. हरियाणा सरकार प्रदूषण कम करने को लेकर सभी संभव प्रयास कर रही है.

जानिए डेंगू के विषय पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों ऐसी खबर आ रही है, कि कोरोना के बाद अब डेंगू भी काबू से बाहर होता जा रहा है.  पीजीआई समेत तमाम हॉस्पिटलों में मरीजों के लिए बेड तक मुहैया करवाने में कठिनाई हो रही है.

भूपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि अस्पतालों में बेड के अलावा प्लेटलेट चढ़ाने की किट भी मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा सरकार ने ना तो डेंगू के लारवा को खत्म करने के लिए विशेष प्रबंध किया और ना ही फागिंग पर ध्यान दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का यह रवैया जनता के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!