हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, अब पानीपत की गाजर, गुरुग्राम के आंवला को मिलेगी नई पहचान

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने राज्य के उत्पादों को बढ़ावा और खास पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. हरियाणा सरकार एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के उत्पादों की मार्केटिंग करेगी. बता दे कि हरियाणा के 22 जिलों में शुरू की गई एक जिला एक उत्पाद योजना को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा भी मंजूरी दे दी गई है.

tree

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हरियाणा सरकार का बड़ा कदम

इसके तहत अंबाला के प्याज, पानीपत की गाजर और गुरुग्राम का आंवला और सिरसा के किन्नू को अलग पहचान मिलेगी. इसी स्कीम के तहत सभी जिलों में कृषि, बागवानी, दूध,  पोल्ट्री आदि क्षेत्रों से संबंधित उत्पादों को आर्थिक और तकनीकी सहायता दी जाएगी. वही हर जिले में उत्पादकों की पहचान की गई है जिन्हें ब्रांड बनाया जाएगा. ऐसा करने से किसानों और उत्पादको दोनों को काफी फायदा होगा. वही हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कहना है कि सभी जिलों में वहां होने वाली फसलों के आधार पर उत्पादों का चयन किया गया है.

हरियाणा सरकार इन उत्पादों को ब्रांड बनाएगी और इसकी मार्केटिंग करेगी. इस योजना के तहत अंबाला में प्याज, भिवानी -फतेहाबाद- महेंद्रगढ़ में मौसमी, नींबू, संतरा जैसे खट्टे फल, दादरी -रोहतक -फरीदाबाद में खीरा ककड़ी तरबूज ,खरबूजा,कद्दू खादी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा. अन्य जिलों में भी ऐसे ही उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा. वही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना बड़ा कदम है. जल्द ही इस योजना को ब्लॉक स्तर पर लागू किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र में छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिले इसके लिए हर ब्लॉक को उसके अपने उत्पाद के साथ एक औद्योगिक विजन से जोड़ा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!