हरियाणा के 4 जिले हुए 100% वैक्सीनेट, सभी को लगाई गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

चंडीगढ़ । हरियाणा के 4 जिले 100% कोरोना वैक्सीन की पहली डोज से वैक्सीनेट हो चुके हैं. बता दें कि सबसे पहले सितंबर महीने में गुरुग्राम जिला 100 %वैक्सीनेट हुआ था. अब अंबाला,  पंचकूला और फरीदाबाद भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अंबाला जिले में 850360 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी थी, वही 855751 (101%)लोगों को फर्स्ट डोज लग चुकी है.

CORONA

हरियाणा के 4 जिले हुए 100 पर्सेंट वैक्सीनेट

इसी प्रकार पंचकूला में भी 447261(101%)  लोगों को कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज लग चुकी है. वही फरीदाबाद जिले में 1584102(100.2%) लोगों को कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज लग चुकी है. बता दे कि हरियाणा में एक करोड़ 68लाख 90 हजार 275 लोगों को कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज तथा 66लाख 11हजार 835 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है. वही गुरुग्राम जिले में बुधवार तक 20.4लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

बता दे कि गुरुग्राम जिले में 17.9 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी थी. गुरुग्राम जिला 114 % वैक्सीनेट हो चुका है. वहीं सीएमओ ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना वैक्सीन की 200000 फर्स्ट डोज लगाई जाएंगी. हरियाणा के चरखी दादरी(92%) में गुरुग्राम, पंचकूला फरीदाबाद के बाद सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज लगाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!