हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने घोषित किया उम्मीदवार, इस चेहरे पर बनी सहमति

चंडीगढ़ | हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवार के चयन को लेकर आज पार्टी ने चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से किरण चौधरी के नाम पर मुहर लगाई है.

BJP

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुई थी शामिल

बता दें कि किरण चौधरी तोशाम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायिका थी और कुछ दिन पहले ही उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था. आज ही उन्होंने विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा था.

कल दाखिल करेगी नामांकन

कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विधायक दल की बैठक में किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाए जाने पर सभी ने अपनी सहमति जताई है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार को किरण चौधरी राज्यसभा के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!