हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका, ओलंपियन मुक्केबाज विजेंदर ने थामा BJP का दामन

चंडीगढ़ | देशभर में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. नेताओं के बीच जुबानी जंग और पार्टी बदलने का सिलसिला भी जारी हो चुका है. इसी कड़ी में हरियाणा में कांग्रेस (Haryana Congress) पार्टी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. कांग्रेस के लिए यह खबर 440 वोल्टेज के झटके से कम नहीं होगी.

Boxer Vijender Singh

ओलंपिक विजेता मुक्केबाज ने छोड़ी पार्टी

हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है. आज उन्होंने नई दिल्ली स्थित बीजेपी पार्टी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की ओर से साउथ दिल्ली से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गए थे.

कांग्रेस से चुनाव लड़ने की थी इच्छा

जाट समुदाय और ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर हरियाणा ही नहीं बल्कि देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके बना चुके मुक्केबाज विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) भिवानी से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके थे. वहीं, कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी वह राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते दिखाई दिए थे. ऐसे में उनका पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!