हरियाणा के नए CM नायब सैनी की नई मंत्रिमंडल टीम घोषित, यहां देखें किन नेताओं को मिली जगह

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर शीट शेयरिंग पर BJP- JJP गठबंधन टूट गया है. इसके बाद, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी मंत्रियों और विधायकों की एमरजेंसी बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद मनोहर लाल ने अपनी पूरी कैबिनेट समेत इस्तीफा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंप दिया. उनकी जगह पर विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को नया नेता चुना गया है. अब हरियाणा के अगले सीएम के तौर पर नायब सिंह सैनी ने शपथ ली है.

Nayab Singh

वहीं, दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के गठबंधन से अलग होने पर भी हरियाणा बीजेपी की सरकार पर कोई खतरा नहीं है. नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के सामने पेश किया है. हलोपा विधायक गोपाल कांडा का समर्थन भी नई सरकार को रहेगा.

हरियाणा मंत्रिमंडल की नई टीम

यमुनानगर जिले की जगाधरी सीट से बीजेपी विधायक कंवर पाल गुर्जर को नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मंत्रिमंडल टीम में जगह मिली है. पिछली मनोहर लाल सरकार में परिवहन मंत्री रहे मूलचंद शर्मा को फिर से मंत्री पद से नवाजा गया है. रानियां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक एवं पूर्व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल को भी फिर से मंत्री बनाया गया है. इन सभी नेताओं ने बतौर कैबिनेट मंत्री नायब सिंह सैनी की नई सरकार में शपथ ली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!