केंद्र सरकार की ‘मेरा बिल- मेरा अधिकार’ योजना कर देगी मालामाल, 200 रूपए के बिल पर मिलेंगे 1 करोड़ तक के ईनाम

चंडीगढ़ | केन्द्र की मोदी सरकार ने 1 सितंबर से ‘मेरा बिल- मेरा अधिकार’ योजना की शुरुआत कर दी है. शुरूआती चरण में इस योजना को हरियाणा, असम, गुजरात और 3 केंद्र शासित प्रदेशों दमन दीव, दादर नगर हवेली व पुडुचेरी में लांच किया गया है. इस Mera Bill Mera Adhikar योजना के तहत लोगों को सामान खरीदारी के बिल पर 1 करोड़ रुपए तक के बंपर ईनाम जीतने का मौका मिलेगा. हरियाणा से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खुद सामान खरीदारी कर बिल प्राप्त कर इस योजना का शुभारंभ किया.

dushant chautala

लक्की ड्रा पर मिलेगा ईनाम

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि “मेरा बिल- मेरा अधिकार” योजना की शुरुआत केन्द्र सरकार द्वारा की गई है. इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को 200 रूपए से अधिक खरीदारी का बिल ऐप या पोर्टल पर अपलोड करने पर मासिक व तिमाही आधार पर लक्की ड्रा के माध्यम से 10 हजार रूपए से 1 करोड़ रूपए तक ईनाम जीतने का मौका मिलेगा.

उन्होंने बताया कि सरकार 10- 10 हजार रूपए के 800 मासिक ईनाम ग्राहकों को देगी. वहीं, 10- 10 लाख रुपए के 10 ईनाम योजना के तहत आवंटित किए जाएंगे. वहीं, 1 करोड़ रुपए का ईनाम 3 महीने के आधार पर निकलेगा.

समझे सरकार का मकसद

केंद्र सरकार का इस योजना को लागू करने के पीछे का मुख्य मकसद लोगों को GST बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. इससे दुकानदार ज्यादा से ज्यादा जीएसटी इनवॉइस जनरेट करेंगे और इससे कारोबारी टैक्स में बढ़ोतरी होगी.

उपमुख्यमंत्री ने खुद योजना के शुभारंभ पर दुकान पर जाकर सामान खरीदा और उसकी रसीद प्राप्त की. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सामान खरीदारी का बिल अवश्य प्राप्त करें और उसे पोर्टल या ऐप पर अपलोड करें ताकि लकी ड्रॉ के माध्यम से एक अच्छा अवसर मिल सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!