मुफ्त वैक्सीन पर मुख्यमंत्री खट्टर ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार, जानिए क्या कहा

चंडीगढ़ । सोमवार शाम 5:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री के संबोधन में सबसे बड़ी बात थी कि देश के 18+ उम्र के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी. प्रधानमंत्री मोदी के इस बड़ी घोषणा के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी बात साझा की.

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, मैं राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. प्रधानमंत्री के इस निर्णय के बाद राज्यों पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ेगा. 18+ उम्र के सभी नागरिकों का निशुल्क टीकाकरण होना कोविड-19 की तीसरी लहर को हराने में एक लंबा रास्ता तय करेगा और कामयाब भी रहेगा.

haryana cm press conference

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री द्वारा अपने संबोधन में बताई गई ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ की भी सराहना की. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गत वर्ष 8 महीने लगातार 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को तथा इस वर्ष पुनः दीपावली तक ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के माध्यम से करोड़ों गरीबों को मुफ्त अनाज प्रदान करने का फैसला कर भाजपा सरकार ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि कोई गरीब इस आपदा में भूखा न सोए’.


जानकारी के लिए बता दें कि बीते सोमवार शाम 5:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. करीब 30 मिनट अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कोरोना से जुड़ी कई बातें रखी और कई योजनाओं के बारे में भी बताया. प्रधानमंत्री ने देश में चल रहे टीकाकरण अभियान को तेजी से बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. प्रधानमंत्री के संबोधन में दो सबसे महत्वपूर्ण बातें शामिल थी.

पहली यह की, विश्व योग दिवस यानी 21 जून से देश के 18+ उम्र के सभी नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन लगवाई जाएगी और दूसरी ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’. इस योजना के तहत, देश के 80 करोड़ गरीब नागरिकों को दीपावली तक फ्री में राशन दिया जाएगा. एक महत्वपूर्ण जानकारी यह भी थी कि अब वैक्सीन लगाने की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के हाथों में होगी और केंद्र सरकार ही अब राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी. 18 वर्ष से कम आयु के नागरिकों के लिए की वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया जारी है. ट्रायल पूरा होते ही इन नागरिकों का भी वैक्सीनेशन करवाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!