दुष्यंत चौटाला के नाम जुड़ा एक नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले हरियाणा के पहले डिप्टी सीएम

चंडीगढ़ | हरियाणा में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नाम एक नया रिकॉर्ड स्थापित हो गया है. दुष्यंत हरियाणा में सबसे लंबे कार्यकाल वाले उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. बता दें कि आज से चार साल पहले 27 अक्टूबर 2019 को उन्होंने डिप्टी सीएम का कार्यभार संभाला था.

Dushyant Choutala 1

चंद्रमोहन बिश्नोई से निकले आगे

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि डिप्टी सीएम के तौर पर चार वर्ष पूर्ण कर दुष्यंत चौटाला अब तक हरियाणा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले डिप्टी सीएम बन गए हैं. इससे पहले कालका विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई पूर्व की हुड्डा सरकार में मार्च 2005 से दिसंबर 2008 अर्थात पौने 4 साल तक हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रहे थे. इसके अलावा, चांद राम, डॉ. मंगल सैन, बनारसी दास गुप्ता और मास्टर हुक्म सिंह भी उपमुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन उनका कार्यकाल अपेक्षाकृत कम ही रहा था.

सीधा डिप्टी सीएम हुए थे नियुक्त

दुष्यंत चौटाला के मामले में विशेष बात यह है कि उन्हें सीधा डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया था जबकि बाकी उपमुख्यमंत्रियों को संबंधित राज्यपालों ने तत्कालीन मुख्यमंत्रियों की सलाह पर मंत्री नियुक्त करने के बाद ही उपमुख्यमंत्री के तौर पर पदांकित किया था. इनमें से कुछ को तो मंत्री नियुक्त करने के बाद ही डिप्टी सीएम बनाया गया था. जबकि दुष्यंत चौटाला ने सीएम मनोहर लाल के साथ ही डिप्टी सीएम की शपथ ली थी.

हालांकि, भारत के संविधान के संबंधित अनुच्छेदों में कहीं भी राज्यों में उपमुख्यमंत्री और केंद्र में उपप्रधानमंत्री के पद का उल्लेख नहीं है. फिर भी राजनीतिक विवशताओं और गठबंधन सरकारों की आवश्यकता के अनुरूप सत्ताधारी पार्टियों या गठबंधनों द्वारा उपप्रधानमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाए जाते रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!