Electric Buses in Haryana: 5 लाख से ज्यादा आबादी वाले इन स्थानों पर चलेगी इलेक्ट्रिक बसे, सीएम ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

गुरुग्राम, Electric Buses in Haryana | हरियाणा वासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से परिवहन विभाग की इलेक्ट्रिक बस योजना को मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत अब हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत पांच लाख की आबादी वाले जिलों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. अब मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता वाली कमेटी ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर योजना पर अंतिम मुहर लगाएगी.

electronic bus 2

साल 2023 में इन जिलों में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें 

इसके बाद निजी कंपनी सीईसीएल को विभाग बसों की डिमांड भेज देगा. मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक बसों के लिए 1 साल की वेटिंग चल रही है. अब मुख्य सचिव की मंजूरी के बाद विभाग बसों का ऑर्डर देगा. इस योजना के तहत कुल 800 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी. बता दें कि यह सभी बसें एक साथ नहीं आएंगी, बल्कि चरणबद्ध तरीके से 100 -100, 200 -200 बसों की आपूर्ति की जाएगी. साल 2023 में प्रदेश के 5 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में इन बसों को हर हाल में सड़कों पर उतारा जाएगा. 800 बसों में से 600 बसें बिना AC की होंगी. एसी बसों का किराया अन्य बसों की तुलना में डेढ़ गुणा अधिक होगा. इन बसों की लंबाई 12 मीटर और इनमें 50 या 52 सीटे होगी.

मुख्य सचिव की मंजूरी का इंतजार  

रोडवेज डिपो में इनकी चार्जिंग की व्यवस्था भी की जाएगी. इन बसों का शहरों में संचालन सफल होने के बाद, वह सवारिया पर्याप्त मिलने के बाद इनका दायरा बढ़ाया जाएगा. फरीदाबाद, हिसार, करनाल, अंबाला में 100-100, पानीपत, यमुनानगर, रोहतक और सोनीपत में 80- 80, गुरुग्राम व पंचकुला में 50-50 बसें फिलहाल प्रस्तावित है. इनकी संख्या में फेरबदल भी किया जा सकता है. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्क ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इलेक्ट्रिक बस योजना काफी महत्वपूर्ण है. अब इस योजना को मुख्य सचिव से भी हरी झंडी मिलने का इंतजार है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!