हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर लगाया जनता दरबार, प्रतिनिधिमंडलों की सुनी शिकायतें

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने आवास पर जनता दरबार लगाया. इस दौरान सीएम ने प्रतिनिधिमंडलों की शिकायतें सुनी. साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए   सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री की इस पहल से जनता दरबार में सभी प्रतिनिधिमंडल और शिकायतकर्ता बेहद खुश नजर आए  हैं.

cm at soipat

जानिए विस्तार से

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने आवास पर जनता दरबार लगाया. जिसमें उन्होंने लोगों एवं प्रतिनिधिमंडलों की शिकायत सुनने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के निवारण के लिए भी संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दिए. जनता दरबार के दौरान  21 प्रतिनिधिमंडलों के लगभग 250 लोगों से मुलाकात की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनकी समस्या का समाधान करने का निर्देश दिये है.

असौदा में जल्द बनेगा दो स्तरीय रेलवे स्टेशन

इस जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सोनीपत-पलवल कक्षीय रेल गलियारे पर झज्जर जिले के असौदा गांव में दो स्तरीय रेलवे स्टेशन स्थापित करने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा जाएगा. आपको बता दें कि सीएम ने कहा इसके निर्माण से भिवानी-रोहतक से मानेसर-पलवल जाने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को लाभ होगा. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि असौदा के ग्रामीणों की मांगों का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.

सीएम के ओएसडी ने बताया

जनता दरबार के दौरान  21 प्रतिनिधिमंडलों के लगभग 250 लोगों से मुलाकात की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनकी समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री महीने में एक बार जनता दरबार लगाते हैं और उन्होंने ये मॉडल पिछले साल से अपनाया हुआ है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का बहुत अच्छा असर दिखा है और आज भी लगभग 250 लोग और 21 प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!