कोरोना में हटाए गए कर्मचारियों को सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, कर्मचारियों को NHM में किया जाएगा एडजस्ट

फतेहाबाद | कोरोना काल के दौरान अपनी शानदार सेवाओं से लोगों की जिंदगी बचाने वाले कोरोना कर्मचारियों को सरकार की ओर से दीपावली का तोहफा दिया गया है. लगभग 6 महीने पहले हटाए गए इन कर्मचारियों को प्रदेश सरकार की तरफ से नेशनल हैल्थ मिशन (NHM) हरियाणा में रिक्त पड़े पदों पर एडजस्ट किया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार को NHM पंचकूला के मिशन डायरेक्टर ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को पत्र भी जारी किया है.

Manohar Lal Khattar CM

कर्मचारियों में दौड़ पड़ी खुशी की लहर

हटाए गए कोरोना कर्मचारियों को ज़ब उनकी बहाली की सूचना मिली तो इन कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना ना रहा. इन कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ निरंतर आंदोलन कर रहा था. कर्मचारियों के आंदोलन के चलते अब प्रदेश सरकार ने इन कोरोना कर्मचारियों को फिर से विभाग में लेने का फैसला किया गया है. भारतीय मजदूर संघ से सम्बंधित स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन ने इसे कोरोना कर्मचारियों के आंदोलन की जीत बताया है. उन्होंने उन्हें बधाई दी और प्रदेश सरकार को भी आभार व्यक्त किया.

संघ ने जताया स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार

विशेष तौर पर संघ ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार जताया क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री ने ही इन कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से लिया और इनका रोजगार फिर से बहाल किया है. स्वास्थ्य कर्मचारी से जुड़े भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना काल के समय कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई थी. राज्य सरकार की तरफ से भी इन कर्मचारियों के काम को काफी सराहा गया था.

युवाओं के सामने आ गया था रोजी- रोटी का संकट

प्रदेश सरकार ने कोरोना काल समाप्त होते ही 31 मार्च 2023 को इन सभी कर्मचारियों को रिलीव कर दिया था. इससे प्रदेश के हजारों युवा बेरोजगार हो गए थे और उनके परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या आ गई. जारी पत्र के अनुसार, सिर्फ कोविड- 19 स्टाफ को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंर्तगत एचएचएम में खाली पड़े पदों पर एडजस्ट किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!