हरियाणा: गर्मियों की छुट्टियों में सरकारी स्कूल के बच्चे होमवर्क से होंगे मुक्त, शिक्षा विभाग ने बनाया ये प्लान

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में इस बार गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को भारी होमवर्क से मुक्त कराने की तैयारी की जा रही है. शिक्षा विभाग ने कुछ बिंदु तैयार किए हैं. जिसके तहत, अब बच्चे निबंध, सुलेख, पहाड़े, गिनती, लिखने और रटने की जगह होम वर्क में अनुभवात्मक पढ़ाई पर जोर देंगे. इतना ही नहीं, यह सीख भी परिवार के लोगों के साथ मिलकर करनी होगी.

Homework

1 महीने की छुट्टियों को 4 सेक्शन में बांटा

जून में पड़ने वाले एक माह के ग्रीष्मावकाश को इस बार चार वर्गों में बांटा गया है, जिसमें बच्चों से कुछ काम करने को कहा गया है तो कुछ से मना किया गया है. जैसे बच्चों को खाना खाते समय टीवी और मोबाइल देखने की मनाही थी. इसके अलावा, उन्हें मोबाइल व्रत रखना होगा. इस व्रत के दौरान वह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. वहीं, परिवार के 10 लोगों के मोबाइल नंबर भी याद रखने होंगे.

इन छुट्टियों में बच्चों को अपने दादा- दादी से पूछना पड़ेगा कि उनकी शादी में कौन- सी मिठाई बनी थी. इसके अलावा, अपने शहर, गांव के नाम के साथ उनका पिन कोड भी याद रखना होगा. इतना ही नहीं, घर की रसोई में रखे मसालों को छूकर और सूंघकर भी देखना होगा. बच्चों को अखबार, टीवी, नहाने के साबुन, रिफाइंड तेल, पेय पदार्थ और घर में रखी चीजों की सूची बनानी होगी. यह भी देखना होगा कि घर में पंखा कितने घंटे चलता है. रोज कितना कार, बाइक चलती है, एक महीने में कितना तेल खर्च होता है. इन सबका रिकॉर्ड रखना होगा. स्कूल के शिक्षकों को हिदायत दी गई है कि वे समय- समय पर बच्चों के बारे में उनके परिजनों से फीडबैक लेते रहें.

1 जून से गर्मी की छुट्टियां शुरू

आपको बता दें कि इस बार एक जून से सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने जा रही हैं. प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में करीब 11 लाख बच्चे पढ़ते हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का कहना है कि इस बार गर्मी की छुट्टी में बच्चे अपने परिजनों के बीच रहकर ऐसी गतिविधियां करेंगे, जिससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!