PM मोदी ही करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, SC ने खारिज की याचिका; लगाई फटकार

नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट (SC) ने 28 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने का निर्देश देने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है. दरअसल, इस मुद्दे पर काफी दिनों से पक्ष (सरकार) और विपक्ष में विवाद छिड़ा हुआ है. सरकार ने नए संसद भवन के उद्धघाटन के लिए पीएम मोदी को चुना है तो विपक्ष राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से उद्धघाटन कराना चाहता है.

Supreme Court

बता दें लोकसभा सचिवालय को सुझाव देने के लिए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए. याचिका एडवोकेट सीआर जया सुकिन ने दायर की है. एडवोकेट सीआर का कहना था कि लोकसभा सचिवालय ने उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करके संविधान का उल्लंघन किया है.

उद्धघाटन राष्ट्रपति से न करवाना संविधान का उल्लंघन: CR

याचिका में एडवोकेट ने संविधान के अनुच्छेद 79 का उल्लेख किया है जो कहता है कि संसद राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनती है. उसमें यह बताया गया है कि राष्ट्रपति, देश का पहला नागरिक, संसद सत्र बुलाने और सत्रावसान करने की शक्ति रखता है. राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति करता है और सभी कार्यकारी वर्क राष्ट्रपति के नाम पर किया जाता है. यह तर्क दिया गया है कि समारोह के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करना अपमान और संविधान का उल्लंघन है.

19 विपक्षी पार्टियों ने किया उद्धघाटन का बहिष्कार

कांग्रेस और 18 अन्य विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला किया है, जिसमें कहा गया है कि पीएम मोदी का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बिना भवन का उद्घाटन करने का निर्णय उच्च कार्यालय का अपमान करता है. राष्ट्रपति का और संविधान के पत्र और भावना का उल्लंघन करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!