हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाएं होंगी दुरुस्त, राज्य को मिली 301 करोड़ रुपए की सौगात

चंडीगढ़ । हरियाणा में स्वास्थ्य सुधार का काम तेजी से जारी है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 15वें वित्त आयोग के तहत स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि के लिए 301.38 करोड़ रुपये का बजट प्राप्त हुआ है। यह बजट हरियाणा की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृण बनाने के लिए बहुत मददगार साबित होगा. कोविड-19 के दौरान पूरे देश ने बहुत ही मुश्किल हालातों का सामना किया है. देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था का आईना देखा है. देश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते गंगा में तैरती लाशे दिखीं.

HOSPITAL DOCTOR

लेकिन दूसरी लहर के कहर के बाद अब पूरा देश और राज्य की सरकारें पूर्ण रूप से सजग हो गई हैं. कहने का तात्पर्य है कि अब राज्य की सरकारें स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में जुट गई हैं. जिसके चलते हरियाणा सरकार ने 301 करोड़ रुपए की सौगात दी है.

कहां-कहां, कितना-कितना खर्च होगा ?

इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बजट में से 27.87 करोड़ रुपए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए, 24.16 करोड़ रुपए उपकेंद्रों के लिए और 6.98 करोड़ रुपए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए सरकार ने दिए हैं.

किन-किन सुविधाओं किया जाएगा फोकस ?

इस बजट में मुख्य रूप से टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा. टीकाकरण के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जागरुकता अभियान, पोलियों अभियान इत्यादि पर जोर दिया जाएगा.

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर राज्य में विरोध-प्रदर्शन

इससे पहले राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कई बार विरोध-प्रदर्शन भी हो चुके हैं. और आने वाले समय में भी राज्य में डॉक्टर के ग्रुप ने हड़तालों की योजना बनाई है. वहीं अब हरियाणा सरकार डॉक्टरों की 13 दिसंबर की प्रस्तावित हड़ताल को रोकने में जुट गई है. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. वीणा सिंह ने महामारी की स्थिति को देखते हुए सभी डॉक्टरों से हड़ताल पर न जाने की अपील भी की है. वीणा सिंह ने कहा कि वे हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज (HCMS) एसोसिएशन की 13 दिसंबर से घोषित राज्यव्यापी हड़ताल में हिस्सा न लें. अब ऐसे में सरकार का मदद का ये कदम कितना असरदार होगा देखना है. डॉ. वीणा ने बताया कि HCMS एसोसिएशन ने अपनी मांगों, विशेषज्ञ कैडर का सृजन, स्नातकोत्तर नीति में संशोधन और एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक को लेकर 13 दिसंबर 2021 से राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.

आने वाले ख़तरे की तैयारी में सरकार

अब देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते ख़तरे के चलते हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है. आने वाले समय में बेहतर तैयारी के साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्लान में है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!