हरियाणा पुलिस ने महिलाओं को दिया दिवाली गिफ्ट, सुरक्षा के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एके चावला ने महिलाओं को दिवाली गिफ्ट दिया है. चावला ने कहा कि हरियाणा पुलिस दिवाली के अवसर पर 12 नवंबर से राज्य भर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सुरक्षित महिला यात्रा शुरू कर रही है. इसकी सफलता के बाद एक दिसंबर से इसे पूरे राज्य में नियमित रूप से शुरू किया जायेगा.

MAHILA

इसके तहत, यदि कोई महिला दिन या रात में यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा चाहती है तो उसे 112 पर अपना पंजीकरण कराकर औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. इसके बाद, पुलिस महिला के गंतव्य तक पहुंचने तक हर 15 मिनट से 30 मिनट पर उसका हालचाल लेगी. इस दौरान पुलिस महिला को हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराएगी.

महिला सुरक्षा के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी

हरियाणा पुलिस ने स्थानीय स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए दो व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं. अगर कोई महिला बाजार, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले इलाके, चौराहे, स्कूल, कॉलेज सहित किसी भी स्थान पर चलते समय असुरक्षित महसूस करती है तो वह उस स्थान का फोटो और वीडियो बनाकर 7988901091 और 8264591192 पर अपलोड कर सकती है. इससे पुलिस कंट्रोल सक्रिय हो जाएगा. कमरा और बदमाशों के स्थान की निगरानी शुरू करें. महिला इन नंबरों पर मैसेज भेजकर स्थिति की जानकारी भी दे सकेगी.

डायल 112 में कई सेवाएँ जोड़ी

प्रदेश के लोगों को अब ‘हरियाणा वन, इमरजेंसी नंबर वन’ पर हर तरह की सहायता मिलेगी. इसके लिए हरियाणा पुलिस ने एक ही डायल 112 पर एक दर्जन से अधिक सुविधाएं संकलित की हैं. इससे राज्य का कोई भी व्यक्ति केवल 112 डायल करके इन सेवाओं का लाभ उठा सकता है.

इन सेवाओं में पुलिस सहायता नंबर 112 और 100, महिला सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नंबर 1091, यातायात के लिए 1073, मूक-बधिरों के लिए हेल्पलाइन, साइबर अपराध के लिए 1930, दुर्गा शक्ति ऐप, डीएसआरएएफ शामिल हैं.

वहीं, पुलिस स्टेशनों से संबंधित सीसीटीएनएस, फायर ब्रिगेड के 101, एनएचएआई के 1033, आपदा से संबंधित 1070 और 1077, इलाज के लिए एम्बुलेंस और महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हेल्पलाइन 181 और 1098 के नंबरों को अब डायल 112 से जोड़ दिया गया है. प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अब 112 डायल करके उपरोक्त सभी सहायता प्राप्त कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!