HPSC की वेटनरी सर्जन लिखित परीक्षा हो सकती है स्थगित, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से  28 जनवरी 2024 को वेटरनरी सर्जन की परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया है. हालांकि, खबर आ रही है कि यह लिखित परीक्षा स्थगित हो सकती है. इस वजह से वेटनरी सर्जन के नए डिग्रीधारकों को भी आवेदन का अवसर मिल सकता है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court) ने पहले के आवेदकों को परीक्षा में प्रोवीजनली बैठने का अवसर दिया है लेकिन उस अंतरिम आदेश में साफ- साफ लिखा है कि नए उम्मीदवार को यह लाभ नहीं मिल सकता.

HPSC

नए डिग्री धारक सरकार से कर रहे आग्रह

नए डिग्रीधारकों ने सरकार के साथ कई स्तर पर प्रतिवेदन देकर आग्रह किया है कि उन्हें भी इसमें मौका दिया जाए. आपको बता दें कि वेटरनरी सर्जन के इन 383 पदों के लिए पिछले साल जनवरी 2023 में परीक्षा आयोजित की गई थी. उसमें पेपर लीक होने की कथित घटना की ऑडियो वायरल होने के बाद और मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद आयोग ने उस परीक्षा को रद्द कर दिया था. उसके बाद, परीक्षा 28 जनवरी 2024 को होनी तय की थी और सब्जेक्ट नोलेज टेस्ट लेने का निर्णय किया गया था. यदि परीक्षा स्थगित होने के बाद नए डिग्रीधारकों से आवेदन मांगे जाते हैं, तो वेटनरी सर्जन के 383 पदों के लिए यदि नए डिग्रीधारकों को आवेदन का मौका मिलता है, जिससे प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी होगी.

हालांकि, हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश में साफ लिखा है कि किसी नए उम्मीदवार को यह लाभ नहीं दिया जा सकता लेकिन आयोग लाभ देगा तो उसे चुनौती दी जा सकती है. यह भी हो सकता है कि हरियाणा सरकार आयोग को पत्र भेज दे. जब आयोग ने 2022 में इन पदों का विज्ञापन जारी किया था तब उसकी परीक्षा 15 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी. कुछ उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में आग्रह किया था कि कोरोना काल के कारण उनकी इंटर्नशिप पूरी नहीं हो पाई थी, अन्यथा वे इन पदों के लिए पूरी तरह योग्य हैं तो उन्हें इस परीक्षा में बैठने दिया जाए.

ऑडियो वायरल होने के बाद कैंसिल हो गया था पेपर

तब अदालत ने उन्हें परीक्षा में प्रोवीजनली बैठने की अनुमति दे दी थी लेकिन बाद में पेपर लीक की कथित ऑडियो वायरल होने के बाद पेपर रद्द कर दिया गया और हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने याचिका अस्वीकार कर दी. उम्मीदवारों ने एडवोकेट रविंद्र ढुल के माध्यम से अपील दायर की और आग्रह किया कि चूंकि अब तो पेपर रद्द हो चुका है और इसी बीच उनकी इंटर्नशिप के 3 साथ डिग्री भी पूरी हो गई है इसलिए उन्हें 28 जनवरी 2024 के पेपर में बैठने की अनुमति दी जाए.

एक्टिंग चीफ जस्टिस रितू बाहरी और जस्टिस अमन चौधरी की खंडपीठ ने 29 नवंबर 2023 को पारित अंतरिम आदेश में लिखा, ‘एचपीएससी के वकील ने सूचित किया है कि 17 नवंबर, 2023 को की गई घोषणा के जरिए 15 जनवरी, 2023 को ली गई परीक्षा रद्द कर दी है और परीक्षा का 29 दिसंबर, 2022 को जारी पैटर्न भी वापस ले लिया है.’

अपीलकर्ताओं को नहीं ठहराया जा सकता आरोग्य

वकील ने सूचना दी है कि नई परीक्षा 28 जनवरी,  2024 को होगी. अपीलकर्ताओं के वकील के अनुसार वास्तव में मौजूदा केस में अपीलकर्ताओं को मार्च 2023 में डिग्री मिल चुकी है और सभी प्रकार के उददेश्यों से वे अब योग्य हैं. किन्हीं कारणों से 15 जनवरी 2023 की परीक्षा रद्द हो चुकी है. अपीलकर्ताओं को इस तथ्य के आधार पर अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता कि उनके पास कट ऑफ डेट पर डिग्री नहीं थी.

चूंकि, अपीलकर्ता पहले ही पूर्व की परीक्षा में प्रोवीजनली हिस्सा ले चुके हैं और मार्च 2023 में डिग्री ले चुके हैं, वे योग्य हैं और उन्हें कट ऑफ डेट के कारण बाहर नहीं किया जा सकता और 28 जनवरी 2024 की परीक्षा में वे प्रोवीजनली हिस्सा लेंगे पर कोई नया उम्मीदवार नहीं आ सकता और ना ही इसका लाभ ले सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!