HSSC ने जारी किया पीएमटी का शेड्यूल, ग्रुप नंबर 56 व 57 की परीक्षा में बुलाये जाने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी के 32 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप नंबर 56 और 57 के स्क्रीनिंग टेस्ट की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) का शेड्यूल भी जारी किया है. आयोग ने ग्रुप संख्या 56, 57 की परीक्षा के लिए बुलाए उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी कर दिए है. साथ में कट ऑफ भी घोषित कर दी है.

Haryana CET HSSC CET

2 अगस्त से शुरू होगा पीएमटी

पीएमटी 2 अगस्त 2023 से 20 अगस्त 2023 तक चलेगा. दूसरी तरफ, हाई कोर्ट में स्टेटमेंट देने के बाद 25 जुलाई 2023 को आयोग ने 24 जुलाई की तारीख में 23,354 उम्मीदवारों का सीईटी का रिवाइज्ड रिजल्ट भी जारी कर दिया है. इस रिवाइज्ड रिजल्ट पर भी अभ्यर्थियों की तरफ से आपत्ति जताई गई है. कुछ उम्मीदवारों ने बताया कि उन्होंने सरकारी और गैर सरकारी अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड किए थे. ऐसे में प्राइवेट के नंबर तो देने नहीं थे लेकिन सरकारी अनुभव के नंबर भी नहीं मिले.

इन पदों के लिए होगा PMT

आयोग की तरफ से पीएमटी में फॉरेस्ट रेंजर, डिप्टी रेंजर, फॉरेस्टर के लिए महिला उम्मीदवारों की छाती नापने की शर्त अभी भी बनी हुई है. आयोग ने पहले ही साफ कर दिया था कि यह नियमों में ऐसा प्रावधान है और यह नियम 1996 से चला आ रहा है, जिसमें कांग्रेस सरकार के समय भी भर्ती हुई है. पुरुष उम्मीदवारों के लिए फारेस्ट रेंजर, डिप्टी रेंजर, फॉरेस्टर के लिए 2 अगस्त, फायर स्टेशन अफसर, सब फायर अफसर, फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर के लिए 3 अगस्त से 7 अगस्त तक, ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर, फायरमैन के लिए 8 अगस्त, कंपनी कमंडर प्लाटून कमांडर के लि 9 अगस्त, सहायक जेल अधीक्षक पुरुष और वार्डर पुरुष के लिए 10 अगस्त से 19 अगस्त तक पीएमटी लिया जाएगा.

महिला उम्मीदवारों के लिए फॉरेस्ट रेंजर, डिप्टी रेंजर, फॉरस्टर, सहायक जेल अधीक्षक, फीमेल वार्डर, फायर स्टेशन अफसर, सब फायर अफसर, फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर के लिए 20 अगस्त 2023 को पीएमटी का आयोजन होगा.

आयोग की ग्रुप 56, 57 के लिए दो दिन में अलग- अलग कट ऑफ

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने 24 जुलाई, 2023 को ग्रुप संख्या 56, 57 की कट ऑफ सूची भेजकर कहा था कि आयोग की वेबसाइट नहीं चल रही है इसलिए इस कट ऑफ को सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किया गया है. 25 जुलाई को वेबसाइट पर जब अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी किए तो उसमें जारी कट ऑफ में अंक 24 जुलाई को जारी कटऑफ से कम थे. इससे अभ्यर्थी नाराज हैं. अदालत में केस भी किया जा सकता है. आयोग ने अभी तक वह फॉर्मूला भी सार्वजनिक नहीं किया है. जिसके तहत, ग्रुप संख्या 56, 57 के लिए उम्मीदवार आमंत्रित किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!