हरियाणा में एक और नई राजनीतिक पार्टी का आगाज, निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किया ऐलान

चंडीगढ़ | हरियाणा में आज एक और नए राजनैतिक दल का उदय हो गया है. महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने चंडीगढ़ में अपनी नई पार्टी हरियाणा जनसेवक पार्टी (हजपा) का ऐलान कर दिया है. इस अवसर पर बलराज कुंडू ने कहा कि हरियाणा में उनकी नई पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उभरकर आएगी.

balraj kundu

जनता को मिलेगा नया विकल्प

नई पार्टी के आगाज पर महम विधायक ने कहा कि उनकी सोच हरियाणा की जनता को नया विकल्प देने की है और इसी मुहिम में जनता की राय से जनप्रतिनिधियों को विधानसभा में भेजने का काम करेंगे. वहीं, किसी अन्य पार्टी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में सब- कुछ संभव है, किसी तरह की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है.

बलराज कुंडू ने कहा कि पार्टी कितनी सीटों और कौन से विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगी, इसका फैसला जनता से सलाह- मशविरा करके लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से जो भी प्रत्याशी चुनावी रण में होंगे वो जनता की पसंद के होंगे. ईमानदार छवि वाले लोगों को टिकट देना हमारी पार्टी की सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी.

सरकार से समर्थन ले चुके हैं वापस

2019 विधानसभा चुनाव में महम विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार को अपना समर्थन दिया था लेकिन एक साल बाद ही उन्होंने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. तीनों कृषि कानून, भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी समेत कई मुद्दों को लेकर वो केन्द्र और राज्य सरकार पर लगातार निशाना साधते रहते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!