हरियाणा: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सहकारी बैंकों के कर्जदारों का एकमुश्त भुगतान पर ब्याज होगा माफ

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. खट्टर सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए सहकारी बैंकों से लोन लेने वाले किसानों को बड़ी राहत दी है. लोन का भुगतान नहीं कर पाने वाले किसानों के लिए राज्य सरकार एकमुश्त निपटान योजना लेकर आई है.

Kisan Fasal

सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बताया कि सीएम मनोहर लाल ने जिला कृषि एवं भूमि विकास बैंक तथा जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के सभी ऋणी किसानों और सदस्यों के लिए यह योजना लांच की है. उन्होंने बताया कि यह योजना सीमित समय के लिए है, इसलिए संबंधित किसान पहले आएं-पहले पाएं की तर्ज पर योजना का लाभ उठाएं.

डॉ बनवारी लाल ने बताया कि यह योजना सभी प्रकार के ऋण पर लागू रहेगी. यदि ऋण धारक किन्हीं कारणों से अपने ऋण का भुगतान नहीं कर सका और 31 मार्च 2022 को बैंक द्वारा डिफाल्टर घोषित कर दिया गया तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है. गौरतलब है कि प्रदेश में 19 जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के कुल 73 हजार 638 कर्जदार हैं जिन पर 2070 करोड़ रुपये बकाया हैं. इसमें मूलधन 845 करोड़ रुपये, ब्याज 1112 करोड़ रुपये तथा 113 करोड़ रुपये का जुर्माना ब्याज शामिल है. ऐसे डिफाल्टर अपने ऋण का एकमुश्त भुगतान कर एकमुश्त निपटान योजना का लाभ उठा सकते हैं.

सहकारिता मंत्री ने बताया कि कर्जदार मृत किसानों के उत्तराधिकारियों को एकमुश्त भुगतान पर 31 मार्च तक का पूरा सरचार्ज, जुर्माना ब्याज व अन्य खर्च माफ किए जाएंगे. इसके अलावा अन्य सभी कर्जदार किसानों का 50 प्रतिशत ब्याज माफ करते हुए जुर्माना ब्याज व अन्य खर्च भी माफ किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!