अब बच्चों को भी जल्द लगेगी वैक्सीन, पीजीआई चंडीगढ़ में बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल शुरू

चंडीगढ़ | पीजीआई की चंडीगढ़ शाखा में 2 से 17 साल के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन के टीके का ट्रायल प्रारंभ हो चुका है. पीजीआई में गुरुवार को ट्रायल प्रारंभ हुआ है. पहले ही दिन एक बच्चे को वैक्सीन की प्रथम डोज भी लगा दी गई है.

corona vaccine

जानिए पूरी खबर विस्तार से

कोरोनावायरस से बचाव के लिए अभी तक 18 वर्ष से ऊपर के अधिकतर लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है. किंतु सभी माता-पिता को अपने 17 साल से नीचे के बच्चों की चिंता थी. अब पीजीआई में बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल प्रारंभ हो चुका है. 2 से 17 साल तक की आयु वाले बच्चों को कोवोवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है. आपको बता दें कि पीजीआई में यह ट्रायल गुरुवार से प्रारंभ हो चुका है. एक बच्चे को वैक्सीन की पहली डोज भी लगाई जा चुकी है. इस ट्रायल के दौरान तकरीबन 100 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी. पहला टीका लगाने के पश्चात बच्चों को 21 दिन के बाद दूसरी डोज दी जाएगी. यह वैक्सीन कोवोवैक्स अमेरिका की कंपनी नोवावैक्स ने बनाई हैं.

जानीए वैक्सीन के ट्रायल की प्रक्रिया

पीजीआई चंडीगढ़ में 100 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल होना है. जिसके लिए अभी तक 80 से 90 बच्चों के माता पिता नहीं सहमति जताई है. वहीं पीजीआई को 100 से 120 बच्चे ट्रायल के लिए चाहिए होंगे. जिनमें से कुछ बच्चे मेडिकल मैं फिट नहीं थे या उन्हें अन्य कोई परेशानी थी तो उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती. जिसके कारण स्वरूप पीजीआई को अतिरिक्त वॉलिंटियर बच्चों की आवश्यकता होगी. इसके लिए अब पीजीआई नए वॉलिंटियर बच्चों को ढूंढेगा.

बच्चों पर लगने वाली वैक्सीन का ट्रायल पीजीआई चंडीगढ़ के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. रिसर्च डिपार्टमेंट में प्रमुख डॉक्टरों की टीम काम कर रही है जिसमें 3 पीडियाट्रिक के सीनियर डॉक्टर शामिल है, 2 फार्माकोलॉजी, दो वायरोलॉजी डिपार्टमेंट और चार इंटरनल मेडिसिन के डॉक्टर की टीम काम कर रही है. सेक्सी लगाने के पश्चात बच्चों को ऑब्जरवेशन के अंदर रखा जाता है. जिसका कारण है कि वॉलिंटियर बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी हो तो उसे तुरंत इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. जिसके कारण स्वरूप बच्चों को जल्द ही वैक्सीन लगने के आसार बताए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!