अब आधार कार्ड से बनेंगी बुढ़ापा पेंशन, जाने क्या है सच्चाई ?

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन योजना के लाभार्थियों को लेकर अनेक नई सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. बता दे की फ़िलहाल सोशल मीडिया पर बुढ़ापा पेंशन बनवाने को लेकर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है. इसमें बतया जा रहा है कि अब बुढ़ापा पेंशन के लिए उम्र सत्यापन करवाने की जरूरत नहीं है. अब आधार कार्ड की सहायता से बुढ़ापा पेंशन बनवाई जा सकती है. हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष डा. वीरेंद्र सिंह चौहान और करनाल के जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड के मध्य रेडियो ग्रामोदय के आयोजन में यह बात साफ की.

PENSION

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, लेकिन हल ही में ऐसे कोई भी घोषणा या नोटिस जारी नहीं किया गया है. इस वायरल पोस्ट में बताया गया है कि अब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन को आधार कार्ड से जोड़ने का फैसला करते हुए उन्हें ये राहत देने का फैसला किया है. अपने बयान में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि सभी योग्य पात्र बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन का फायदा मिले. उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन बनवाने के लिए बुजुर्गों को अब कहीं से अपनी आयु सत्यापन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

अभी नहीं है ऐसी कोई जानकारी: डॉ. चौहान

अकादमी के उपाध्यक्ष डा. चौहान और समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड ने कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र को आवश्यक बताते हुए स्पष्ट किया कि आधार कार्ड के अनुसार पेंशन निर्धारण को लेकर एक वायरल पोस्ट से उठे प्रश्न से स्पष्ट हुआ कि आधार कार्ड एक दस्तावेज के रूप में स्वीकार्य है लेकिन उसमें वर्णित जन्मतिथि पेंशन की आयु की गणना का आधार नहीं है. पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के प्रश्न के जवाब में सत्यवान ढिलोड़ ने बताया कि परिवार पहचान आइडी के साथ पेंशन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो व जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!