हरियाणा में बाहरी युवाओं को भी मिलेंगे सामाजिक- आर्थिक आधार के अंक, सरकार ने जारी किया नोटिस

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में सरकारी भर्तियां होने के समय आर्थिक सामाजिक मानदंड के अंक दिए जाते हैं लेकिन अब सरकार बाहर के राज्यों के आवेदकों को भी यह अंक देगी. इसी के चलते राज्य में ग्रुप- डी की भर्ती में सामाजिक- आर्थिक आधार के अंकों के लिए हरियाणा का ही मूल निवासी होने की शर्त को हटा दिया गया है. इसे लेकर राज्य सरकार की तरफ से पहले ही घोषणा की जा चुकी है.

Exam Jobs

ग्रुप डी के पदों पर होगी भर्ती

अब इसकी अधिसूचना भी जारी की गई है, जिसमें कहा गया कि ग्रुप डी की भर्ती में हरियाणा का मूल निवासी होने की शर्त को हटा दिया गया है. अब दूसरे राज्यों के योग्य अभ्यर्थी भी सामाजिक-आर्थिक आधार के अतिरिक्त 5 अंकों का लाभ ले पाएंगे. आपको बता दें कि ग्रुप- सी के बाद ग्रुप डी की भर्ती भी होनी है. ग्रुप डी के लिए भी जल्द CET आयोजित होगा.

QR कोड वाले एडमिट कार्ड किये गए जारी

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की तरफ से 21 मई यानि कल होने वाली एचसीएस- एलाइड सर्विस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए क्यूआर कोड वाले एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. परीक्षा में अभ्यर्थियों को नीला या काला बॉल पेन ले जाने की अनुमति होगी. सेंटर पर पेन नहीं दिया जाएगा. एडमिट कार्ड के साथ एक ओरिजनल आईडी प्रूफ ले जाना होगा. 100 पदों के लिए 6 जिलों में परीक्षा होगी. इन पदों के लिए कुल 93 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!