Best Career Options: 12वीं के बाद करे यह टॉप कोर्स, बढ़िया सैलरी के साथ मिलेगी जॉब

नई दिल्ली, Best Career Options | 12वीं पास करने के बाद अक्सर बच्चों के सामने सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि अब ऐसा कौन- सा कोर्स करें जिससे एक अच्छी सैलेरी वाली नौकरी मिल सके. हर छात्र अपने लिए बेस्ट कोर्स ढूंढ़ता है. इस बारे में वह अपने बड़ो से सलाह करते है और आगे दाखिला लेते है. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जो आपको भविष्य के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी.

Girls

इन कोर्सेज को करके आप एक अच्छी जॉब पा सकते है. आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद छात्रों के पास अनेक करियर ऑप्शन होते हैं. वे टीचिंग, जर्नलिज्म, ट्रैवल, लॉ जैसे कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं.

BBA (Bachelors Of Buisness Administration)

12वीं आर्ट्स के बाद स्टूडेंट्स BBAकोर्स भी कर सकते हैं. यह सबसे फेमस कोर्स में से एक है और इसे करने के बाद छात्र मार्केटिंग, सेल्स, फाइनेंस, हॉस्पिटैलिटी, शिक्षा एवं सरकारी क्षेत्र में जॉब पा सकते हैं. कुछ प्रमुख बीबीए कोर्स इस प्रकार हैं-

  • मार्केटिंग
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • फाइनेंस
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • इंटरनेशनल बिजनेस

BA (Bachelor Of Arts)

आर्ट्स से 12वीं करने के बाद छात्र अलग क्षेत्रों में बीए कर सकते हैं. छात्र चाहें तो Regularअथवा डिस्टेंस से बीए  कोर्स कर सकते हैं. इसके जरिये आप एकेडमिक, टूरिज्म, फिल्म मेकिंग, मीडिया एवं कई अन्य क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं.

पत्रकारिता (Journalism)

छात्र 12वीं आर्ट्स के बाद पत्रकारिता की फील्ड में भी करियर बना सकते हैं. इसके लिए वे बैचलर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन  जैसे कई कोर्स कर सकते हैं और प्रिंट, रेडियो, टीवी, पत्रकारिता में जॉब पा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, इस कोर्स के जरिये एंकरिंग, विज्ञापन, फिल्म, मीडिया क्षेत्र में भी करियर के विकल्प भी मिल जाते है.

आर्किटेक्चर (B.Arch)

बैचलर ऑफ आर्ट्स इन आर्किटेक्चर, (B.Arch) एक 5 साल का अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम होता है. जिसमें किसी भी स्ट्रीम के छात्र दाखिला ले सकते हैं. इसमें बिल्डिंग के स्ट्रक्चर, मॉडल, ब्लूप्रिंट बनाना इत्यादि सिखाया जाता है. इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए छात्रों को नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर, NATA प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है.

BA LLB

बीए एलएलबी एक 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स है. जिसमें बीए यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स एवं LLB, बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लॉ शामिल होते हैं. लॉ फील्ड में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए यह एक अच्छा विकल्प होता है. इसमें छात्रों को राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास से लेकर विभिन्न लॉ के विषय पढ़ाए जाते हैं.

फैशन डिजाइनिंग

छात्र 12वीं आर्ट्स के बाद बैचलर्स ऑफ डिजाइन अथवा बैचलर इन डिजाइनिंग का कोर्स भी कर सकते हैं. जॉब पाने के लिए यह अच्छा विकल्प है. यह तीन अथवा 4 साल के होते हैं. इसमें छात्रों को इंटरनेशनल फैशन ट्रेंड्स एवं अन्य डिजाइन्स की जानकारी प्रदान की जाती है. इसकी पढ़ाई करने के बाद छात्र फैशन एवं डिजाइनिंग में करियर बना सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!