लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

चंडीगढ़ | बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. इन लोगों को लीविंग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए यहां-वहां भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि डाकघर ने घर-घर जाकर बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए लीविंग सर्टिफिकेट देने की व्यवस्था शुरू कर दी है.

Pension

घर बैठे उठाएं सुविधा का लाभ

बुजुर्ग पेंशनर्स द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते ही डाक विभाग द्वारा घर पहुंचकर उन्हें इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए डाक विभाग द्वारा 70 रूपए शुल्क लिया जा रहा है. यमुनानगर जिले की बात करें तो यहां 200 से ज्यादा बुजुर्ग पेंशनर्स डाक विभाग की इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, यहां देखें कौन सी सड़कें रहेगी बंद और कौन-सी रहेगी चालू

पेंशनर्स को देनी होगी ये जानकारी

भारतीय डाक विभाग की ओर से बुजुर्ग पेंशनर्स की सुविधा के लिए एक नई डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र सेवा की शुरुआत की है. यह सेवा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से संचालित की जा रही है.

इसके तहत डाकिया पेंशनभोगी के दिए गए एड्रेस पर जाकर आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण- पत्र जारी करेंगे. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स को केवल आधार कार्ड नंबर और पेंशन का विवरण देना होगा. प्रमाण- पत्र बनने के बाद पेंशनभोगी को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा.

यह भी पढ़े -  नेता विपक्ष का नाम चुनने में अभी भी असमंजस की स्थिति में हरियाणा कांग्रेस, दौड़ में शामिल यह नाम

नजदीकी डाकघर से करें संपर्क

इसके माध्यम से केंद्रीय, राज्य और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी पेंशन भोगियों को अब जीवन प्रमाण- पत्र प्राप्त करने के बाद कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit