हरियाणा में ऑनलाइन होगी पुलिस वेरिफिकेशन, भर्ती प्रक्रिया हो जाएगी एकदम आसान 

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप ए, बी, सी और डी के माध्यम से सभी विभागों, बोर्डों, निगम- निकायों, नवनियुक्त कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने पुलिस सत्यापन को अपडेट करने के लिए मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली एप्लिकेशन (HRMS) में एक नया मॉड्यूल शामिल करने का निर्णय लिया है. अब यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस मॉड्यूल के जरिए पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी. साथ ही, इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. नियुक्ति आदेश में विलंब नहीं होगा.

POLICE

वर्तमान में पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया में काफी समय लगता है, जिससे नियुक्ति आदेश जारी करने में देरी होती है. इस प्रक्रिया के शुरू होने से समय पर नियुक्ति के आदेश जारी किए जा सकेंगे. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने एचआरएमएस प्रणाली का उपयोग कर नए भर्ती हुए ग्रुप ए, बी, सी और डी कर्मचारियों के पुलिस सत्यापन के लिए एक मॉड्यूल बनाने के संबंध में एक बैठक भी की है.

60 हजार भर्तियां करेगी हरियाणा सरकार

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग आने वाले दिनों में करीब 60 हजार भर्तियां करने जा रहा है. ये भर्तियां सी और डी ग्रुप में की जाएंगी. HPSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सी ग्रुप में 32 हजार, डी ग्रुप में 12 हजार, 6 हजार महिला व पुरुष कांस्टेबल, 7,500 टीजीटी व अन्य भर्तियां की जाएंगी.

10 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन

इन भर्तियों के लिए करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. हम फिर से पोर्टल खोलने जा रहे हैं ताकि जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे भी आवेदन कर सकें. ग्रुप डी में 26 जून तक आवेदन भरे जा सकते हैं.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप डी के लिए सीईटी फॉर्म भरने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत, युवा 5 मई से अपना आवेदन कर सकेंग. ऑनलाइन आवेदन करने वाले ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 मई से 26 जून तक निर्धारित की गई है. वहीं, फीस का भुगतान 30 जून तक किया जा सकेगा.

मांगे गए 13,536 पदों पर आवेदन

युवा सीईटी ग्रुप डी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने का भी इंतजार कर रहे थे. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, विभिन्न विभागों में करीब 13,536 पदों पर ये आवेदन मांगे जा रहे हैं. जिसके लिए युवाओं की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए. युवाओं को 10वीं पास होना चाहिए या इसके समकक्ष बोर्ड से डिग्री होनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!