हरियाणा के 22 जिलों में लगेगी साढे 4 लाख नई स्ट्रीट लाइट, रोशन होंगे शहर 

चंडीगढ़ | हरियाणा के 22 जिले अब 4,49,387 नई स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएंगे. हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए दो अधिकृत कंपनियों को नई स्ट्रीट लाइटों की आपूर्ति का जिम्मा सौंपा है. इसके साथ ही, नई स्ट्रीट लाइटों के लिए भी जिलेवार कोटा निर्धारित किया गया है, जिसकी आपूर्ति संबंधित कंपनी द्वारा जल्द ही अपने जिलों में की जाएगी. इन स्ट्रीट लाइटों पर पांच साल की वारंटी भी होगी. स्ट्रीट लाइटें पांच साल से खराब होने पर बदली जाएंगी.

street light

22 जिलों में उपलब्ध कराई जाएगी स्ट्रीट लाइट

हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने राज्य भर के 22 जिलों में नई स्ट्रीट लाइट के लिए कोटा आवंटित करने के साथ ही दो अधिकृत कंपनियों की भी पहचान की है. सरकार द्वारा सूचीबद्ध इन अधिकृत कंपनियों में Bajaj Electric और Surya Roshni Limited शामिल हैं. ये दोनों कंपनियां अपने आवंटित जिलों में निर्धारित वाट की निर्धारित दर पर नई स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराएगी. अकेले भिवानी जिले में 32 हजार 73 स्ट्रीट लाइटें लगी है.

स्ट्रीट लाइट  संख्या रेट प्रति स्ट्रीट लाइट
20 वाट 50 हजार 1144.84
36 वाट 44 हजार 2209.31
45 वाट 40 हजार 2694.41
60 वाट 18 हजार 3714.36
72 वाट 18 हजार 4286.76
>90 वाट 18 हजार 5526.43
120 वाट 6 हजार 7424.08
150 वाट 4 हजार 9077.74
200 वाट 2 हजार 13587.70

जिले सूर्या रोशनी लिमिटेड कंपनी को हुए अलाॅट

  • पंचकूला- 24623
  • यमुनानगर- 42408
  • अंबाला- 32336
  • करनाल- 8811
  • कुरुक्षेत्र- 1370
  • फरीदाबाद- 20879
  • पलवल- 34874
  • नूंह- 8090
  • गुरुग्राम- 14522
  • रेवाड़ी- 4277
  • महेंद्रगढ़- 18445
  • झज्जर- 13673
  • पानीपत- 19776
  • कुल- 254085

बजाज इलेक्ट्रिकल को अलॉट हुए ये जिले व स्ट्रीट लाइट

  • रोहतक- 32929
  • जींद- 23780
  • कैथल- 23197
  • फतेहाबाद- 17740
  • हिसार- 6434
  • सिरसा- 18206
  • भिवानी- 32073
  • सोनीपत- 36493
  • दादरी- 4450
  • कुल- 195302

विभाग ने जारी किए निर्देश

हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से स्ट्रीट लाइटों और निर्धारित कंपनियों के संबंध निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें भिवानी के लिए भी स्ट्रीट लाइटें आवंटित हुई हैं, जल्द ही नई स्ट्रीट लाइटों की आपूर्ति भी हो जाएगी- जसवंत सिंह, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, भिवानी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!