हरियाणा में आयुष विभाग के 305 पदों पर HKRN के माध्यम से होगी भर्ती, AMO के 1085 पदों को भी मंजूरी

चंडीगढ़ | हरियाणा में मेडिकल क्षेत्र में नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सीएम मनोहर लाल ने सूबे में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (AMO) के 1085 पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद फाइल को वित्त विभाग के पास भेजा जाएगा. सीएम की ओर से वित्त विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी को हिदायत दी गई है कि जल्द ही फाइल को मंजूरी दे दी जाए.

District AYUSH Society Ambala Contract basis DC Rate Job 2021

HKRN से भरे जाएंगे 305 पद

आयुष विभाग में 305 पदों पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इनमें 5 पद जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, 240 पद आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, 15 पद यूनानी मेडिकल ऑफिसर, 30 पद HMO, पांच पद पीजी पंचकर्मा और ग्रुप C के अन्य पद शामिल हैं.

इन रिक्त पदों पर जब तक स्थायी नियुक्ति नहीं होती है तब तक इन्हें HKRN के जरिए भरा जाए, इसके लिए खुल्लर के द्वारा वित्त विभाग के अधिकारियों को स्वीकृति के निर्देश दिए गए हैं.

तीन जिलों में बनेंगे वेयर हाउस

इसके अलावा, प्रदेश के तीन जिलों में दवाइयों के लिए नए वेयर हाउस बनाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई है. सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने बताया कि फरीदाबाद, रेवाड़ी और सिरसा जिलों में तीन माह में वेयर हाउस बनाए जाएंगे. इसके बाद, सभी वेयर हाउसों में दवाइयों के स्टॉक में भी तेजी लाने के उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!