हरियाणा में पुराने सर्किल रेट पर ही होगी रजिस्ट्रियां, नया रेट होगा इस तारीख से होगा लागू

चंडीगढ़ | हरियाणा में रजिस्ट्रियां के सर्कल रेट को लेकर उपजे विवाद के बीच प्रदेश की गठबंधन सरकार ने आमजन को राहत पहुंचाने वाला फैसला लिया है. राज्य के मुख्य स्टांप अधिकारी ने सभी जिलों के उपायुक्तों और मंडलायुक्तों को पत्र लिखकर पुराने सर्किल रेट से ही रजिस्ट्रियां कराने के आदेश जारी किए हैं. अब नया सर्किल रेट 1 अप्रैल से लागू होगा. बता दें कि पहले प्रदेश के सभी जिलों में एक जनवरी से नया सर्किल रेट लागू करने का नोटिस जारी किया गया था.

CM

नया सर्किल रेट लागू होने की सूचना से हरियाणा के सभी जिलों में रजिस्ट्रियां बंद हो गई थी और लोग तहसील कार्यालय में चक्कर काट कर मायूस होकर घर लौट रहे थे. 1 जनवरी से आज तक हजारों रजिस्ट्रियां अटक गई थी. लोग अफसरों और कर्मचारियों से लगातार पूछताछ कर रहे थे कि दोबारा से रजिस्ट्रियां कब तक शुरू होगी. ऐसे में अब सरकार के इस फैसले से पुराने सर्किल रेट पर रजिस्ट्रियां शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी.

कर्मचारियों की आईडी फ्रिज

बता दें कि सभी जिलों के तहसील कार्यालयों में 2 और 3 जनवरी को रजिस्ट्रियां नहीं हुई और लोग अधिकारियों तथा कर्मचारियों से लगातार इसकी वजह पूछ रहे थे. जिसे लेकर अधिकारियों का कहना था कि सभी जिलों में 1 जनवरी से नया सर्किल रेट लागू हो गया है इसलिए रजिस्ट्री करने वाले कर्मचारियों की आईडी फ्रिज कर दी गई है. ऐसे में वो किसी तरह की जानकारी नहीं भर पा रहे हैं.

2 और 3 जनवरी को हजारों की संख्या में रजिस्ट्रियां अटकने की सूरत में मंगलवार दोपहर हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य स्टांप अधिकारी ने सभी मंडलायुक्तों और जिलों के उपायुक्तों को पत्र जारी किया. जिसमें उन्हें पुराने सर्किल रेट से ही रजिस्ट्रियां कराने के आदेश जारी किए गए. उन्होंने अपने आदेश में बताया कि नया सर्किल रेट 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा. आदेश जारी होते ही मंगलवार दोपहर बाद सभी कर्मचारियों की आईडी खोल दी गई.

सर्किल रेट को लेकर क्या बोले अधिकारी

हरिओम अत्री, डीआरओ, सोनीपत ने बताया कि 1 जनवरी से नया सर्किल रेट लागू होने का आदेश जारी होने से रजिस्ट्रियों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन मंगलवार दोपहर बाद मुख्यालय से पत्र जारी होने पर सभी कर्मचारियों की आईडी फिर से खोल दी गई है. ऐसे में अब बुधवार से पुराने रेट पर रजिस्ट्रियां शुरू हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!