हरियाणा में नए DGP की तलाश तेज, अगले माह पीके अग्रवाल हो रहे रिटायर; यह 10 आईपीएस लाइन में

चंडीगढ़ | शुक्रवार को हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल ने बतौर IPS अपना कार्यकाल पूरा कर लिया. हालांकि, वह 15 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे. दूसरी तरफ कोर्ट के फैसले के मुताबिक, डीजीपी का कार्यकाल दो साल तक होता है. ऐसे में पीके अग्रवाल को हरियाणा सरकार से डेढ़ महीने का सेवा विस्तार मिल गया है. मालूम हो कि आईपीएस पीके अग्रवाल को 16 अगस्त 2021 को डीजीपी नियुक्त किया गया था.

DGP Polic

10 आईपीएस की सूची तैयार

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि नए डीजीपी के लिए गृह विभाग की ओर से 10 आईपीएस अफसरों की सूची तैयार की गई है. इनमें डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी डॉ. आरसी मिश्रा, जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील, एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और डीजीपी होम गार्ड देशराज सिंह के नाम शामिल हैं. वहीं, ADGP रैंक के आईपीएस अधिकारियों में ओपी सिंह, आलोक कुमार राय, एसके जैन और अजय सिंघल तथा आलोक मित्तल और एएस चावला का नाम पैनल में जोड़ा गया है.

ये है अफसरों की वरिष्ठता का गणित

पीके अग्रवाल समेत राज्य में डीजी रैंक के पांच आईपीएस हैं. इनमें 1988 बैच के सबसे वरिष्ठ मनोज यादव का रिटायरमेंट 2025 में होना है लेकिन दो साल तक यहां डीजीपी रहने के बाद वह वापस प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले गए हैं. इसके बाद, अब पीके अग्रवाल रिटायर हो जायेंगे. ऐसे में अब कहा जा सकता है कि इस रेस में अग्रवाल के बाद सबसे सीनियर मोहम्मद अकील (1989 बैच), आरसी मिश्रा, शत्रुजीत कपूर और देशराज सिंह हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!