हरियाणा के 101 स्कूलों में शिक्षकों की कमी, पांच माह में 1637 पदों की पूर्ति

चंडीगढ़ । हरियाणा के मेवात कैडर के 101 स्कूलों में शिक्षकों की कमी देखी जा रहीं हैं. 92 स्कूलों केवल एक शिक्षक के सहारे स्कूल को चल रहा हैं. 8506 स्वीकृत पदों में 4181 पद अभी भी खाली हैं. सरकार अगले पांच माह में 1637 पदों को पूर्ती करेगी. HSSC को भर्ती शुरु करने की प्रक्रिया के लिए मांग पत्र भेजा जा चुका हैं.

Teacher

दरअसल, शुक्रवार को शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से नूंह के विधायक आफताब अहमद ने मेवात में शिक्षकों की कमी को लेकर सावल पुछे. आफताब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति प्राथमिकता वाले जिले में शिक्षा का ऐसा हाल है कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की कमी हैं. इस पर गुर्जर ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं ली जाएगी और पदमुक्त किए गेस्ट को दोबारा रखा जाएगा.

आगे उन्होनें कहा कि मेवात कैडर में जाने वाले अन्य जिलों के शिक्षकों को 10 फीसदी अधिक वेतन दिया जाएगा. इच्छुक शिक्षकों के आवेदनों को एक माह में निपटाया जाएगा. 938 राजकीय विद्यालयों में 4325 शिक्षक कार्यरत हैं. उच्च विद्यालयों में 2015 से अब तक कुल 93 प्रधानाचार्य, 91 मौलिक शिक्षा मुख्य अध्यापक पदोन्नति के जरिये नियुक्त किए हैं. सीधी भर्ती से 619 मौलिक शिक्षकों की भर्ती की है.

पदों की भर्ती के लिए मांग पत्र जारी

पदों की भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को मांग पत्र भेजा गया है. जिसमें पीजीटी के 315, टीजीटी के 370 और पीआरटी के 952 पदों की भर्ती के लिए मांग की गई हैं. ये भर्ती प्रक्रिया 4-5 माहीने में पूरी कर ली जाएगी. पदोन्नति के जरिये भरे जाने वाले पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी हैं. 8 मेवात मॉडल स्कूलों को कार्यरत कर्मचारियों व संपत्तियों सहित अधिग्रहण करने का फैसला भी लिया गया है. जिसमें 238 शिक्षक शिक्षा विभाग में समायोजित किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!