हरियाणा में कुंवारों ने बढ़ाई खट्टर सरकार की टेंशन, मंच के माध्यम से इन मांगों को पूरा करने की अपील

चंडीगढ़ | हरियाणा में युवाओं का कुंवारा यानि अविवाहित रहना एक नई समस्या को जन्म दे रहा है. प्रदेश में ऐसे युवाओं की संख्या का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है जबकि कुछ ऐसे भी हैं जिनकी पत्नी या तो उन्हें छोड़ कर जा चुकी है या फिर उनकी मृत्यु हो चुकी है. ऐसे में उनके लिए जिंदगी की डगर पर चलना बहुत मुश्किल हो रहा है. इसी समस्या को देखते हुए हरियाणा में अविवाहित एकता मंच बनाया गया है.

haryana cm

समाज में नहीं होती कोई इज्जत

अविवाहित एकता मंच के प्रधान वीरेंद्र सांगवान ने बताया कि उनके जैसे प्रदेश में 8 लाख से अधिक युवा है जो इस समस्या को झेल रहे हैं. हमें समाज में थोड़ी सी इज्जत नहीं मिल रही है और लोग तरह- तरह के कमेंट करते हुए भद्दे नामों से पुकारते हैं. गांवों में तो हालात और भी ज्यादा खराब है. हम जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं.

बेरोजगारी बड़ी समस्या

वीरेंद्र सांगवान ने कहा कि अविवाहित होने की वजह से उन्हें रोजगार मिलने में भी परेशानी हो रही है. वहीं, दूसरे शहर में रहने को जाए तो कुंवारों को मकान मालिक इतनी जल्दी कमरा किराए पर भी नहीं देते हैं. सरकार उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाए, जिससे कि वह समाज में मुख्य भूमिका में रहकर अपना जीवन यापन कर सकें.

ये हैं बड़ी मांगे

उन्होंने अविवाहित एकता मंच के माध्यम से हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा है कि उनका एक आयोग बनाया जाएं, जो यह गिनती कर बताएं कि प्रदेश में अविवाहित लोगों की संख्या का आंकड़ा कितना है. वहीं साथ ही जो 2,750 रूपए प्रति महीना पेंशन शुरू की गई है इसे बढ़ाकर 5,000 रूपए महीना किया जाना चाहिए. इसके अलावा, रोजगार दिलाने में मदद की जाए.

वोट के दम पर दिखाएंगे ताकत

प्रधान सांगवान ने बताया कि साल 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वह वोट की चोट से सरकार को अपनी ताकत का एहसास करायेंगे. पूरे प्रदेश भर में 8 लाख के आसपास ऐसे युवा हैं, जिनका पूरे प्रदेश की 90 विधानसभाओं में से 60 सीटों पर प्रभाव है और इसके लिए हर एक बुथ पर लड़ाई लड़ेंगे. बहुत जल्द हिसार और जींद में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री खुद अविवाहित: प्रधान

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद अविवाहित होते हुए भी उनके दर्द को नहीं समझ रहे हैं. हम चाहते हैं कि वह खुद हमारी मांगों पर संज्ञान लेते हुए उनको जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दें ताकि अविवाहित भी समाज की मुख्य धारा से जुड़कर एक अच्छी जिंदगी जी सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!